Sports News

पूरी रात नशे में रहा, नशे में मैदान पर उतरा और जड़ दिया शतक, कौन है ये महान खिलाड़ी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूरी रात नशे में रहा, नशे में मैदान पर उतरा और जड़ दिया शतक, कौन है ये महान खिलाड़ी?

Sir Garry Sobers: 28 जुलाई 1936 को बारबाडोस में जन्मे सर गैरी सोबर्स ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 57.78 की शानदार औसत से 8032 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 30 अर्धशतक निकले. इसके साथ ही उन्होंने 235 टेस्ट विकेट भी अपने नाम किए. वह न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी चर्चा का केंद्र रहे. आज से 51 साल पहले उन्होंने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर नशे की हालत में शतक लगाया था.

1973 में एक मैच के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 31 रन बनाए और नाबाद रहे. दिन के खेल के बाद वह क्लाइव लॉयड के साथ पार्टी करने के लिए निकल गए। यहां दोनों खिलाड़ी रेग स्कारलेट नाइट क्लब गए और सुबह चार बजे तक शराब पी। फिर क्लाइव लॉयड सो गये. लेकिन सोबर्स ने सोने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें सुबह बल्लेबाजी करनी थी. उन्हें लगा कि अगर मैं सो गया तो अगले दिन जल्दी उठना मुश्किल हो जाएगा.

गैरी सोबर्स मैदान में उतरे

इसके बाद सर गैरी सोबर्स ने स्नान किया और फिर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। नशे के कारण शुरुआत में उन्हें गेंद को खेलने में दिक्कत हुई। हालांकि, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बड़ा शतक लगाकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपनी पारी में 150 रनों की नाबाद पारी खेली. अपने 150 रन पूरे करने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोहन कन्हाई ने 652-8 के स्कोर पर टीम की पारी घोषित कर दी. फिर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 233 और 193 रन पर आउट कर यह मैच एक पारी और 226 रन से अपने नाम कर लिया.

टेस्ट में 365 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड सर गैरी सोबर्स के नाम है. उनका रिकॉर्ड उनके हमवतन ब्रायन लारा ने तोड़ा, जिन्होंने 1994 में 375 रनों की पारी खेली थी.

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *