भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’, जानें वजह
भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’, जानें वजह
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ भारत में रिलीज नहीं होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म पंजाब में 2 अक्टूबर को रिलीज होनी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैसला पाकिस्तान द्वारा भारतीय फिल्मों की रिलीज पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण लिया गया है, जो 2019 से प्रभावी है. लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित फिल्म मौला जट्ट का रीमिक्स है।
मौला जाट कौन है?
इस फिल्म की कहानी स्थानीय हीरो मौला जट पर आधारित है. इसी नाम से पहली फिल्म पाकिस्तान में बनी थी. फिल्म की कहानी ममदल नामक कस्बे से शुरू होती है जहां मौला जट्ट का परिवार रहता है, जिन्होंने पारिवारिक झगड़े को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ दी है। यह फिल्म पुरानी फिल्म का रीमेक है जो पहली बार 1979 में रिलीज हुई थी।
फिल्म की शुरुआत जीवन नाथ द्वारा अपने कबीले के जाट सरदार के महल पर हमले से होती है। सरदार जाट और उसकी पत्नी मारे गए। मौला, एक जाट सरदार का बेटा और हमले में जीवित बचा एकमात्र जीवित व्यक्ति, दानी नाम की एक महिला द्वारा पाला जाता है जो बाद में कुश्ती सीखता है। मौला बड़ा होकर पहलवान बनता है और मशहूर हो जाता है, लेकिन रात में वह अपने अतीत के हिंसक सपनों से जूझता है।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here