Breaking News

महाकुंभ वाली मोनालिसा को नए लुक में नहीं पहचान पाएंगे आप; संगम स्नान के बाद अब चली मायानगरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महाकुंभ वाली मोनालिसा को नए लुक में नहीं पहचान पाएंगे आप; संगम स्नान के बाद अब चली मायानगरी

Trending News: महाकुंभ में आए कई लोगों ने यूजर्स को इंप्रेस किया और ध्यान अपनी ओर खींचा. आईआईटी वाले बाबा हों चाहे चिमटे वाले बाबा. लेकिन इन सब के बीच एक लड़की जिसने यूजर्स के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान भी अपनी ओर खींचा वो थी कुंभ में मालाएं बेचने वाली मोनालिसा. जिसकी खूबसूरत आंखों की सोशल मीडिया पर हर किसी ने तारीफ की. अब मोनालिसा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप उसे पहचानने से मना कर देंगे. जी हां, खबर है कि मोनालिसा फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं और जो तस्वीर वायरल है वो उन्होंने रवाना होने से पहले पुलिस वालों के साथ खिंचवाई है.

कहां की रहने वाली हैं?

इंदौर की रहने वाली मोनालीसा के बारे में लोग तरह-तरह के वीड‍ियो बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार मोनालिसा असल में राजस्थानी की घूमंतू जाति के हैं, जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में चले गए हैं. जानकारों का कहना है कि मोनालिसा जिस समुदाय से है, उसे पारदी समुदाय कहा जाता है. ये पहला मौका नहीं है, जब मोनालीसा की खूबसूरत आंखों की कदर लोग कर रहे हैं. 2021 में एक ब्‍यूटी ब्रांड ने इन माला बेचने वाली लड़क‍ियों के साथ एक एड कैंपेन क‍िया था. मोनाल‍िसा उसमें भी नजर आ चुकी हैं.

कभी सुंदरता बनी थी जी का जंजाल

गौरतलब है, लंबे बाल और अल्‍हड़ मुस्‍कुराहट वाली मोनाल‍िसा यूं तो महाकुंभ में आकर बस, मालाएं बेच रही थी. लेकिन अपनी ‘नेचुरल ब्‍यूटी’ के चलते ये लड़की रातों-रात इंटरनेट की स्‍टार बन गई. मोनाल‍िसा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी यही ‘खूबसूरती’ उसके लि‍ए कभी जी का जंजाल तो कभी किस्मत बदलने वाली बन जाएगी. महाकुंभ में मालाएं बेचने वाली इस लड़की को यूट्यूबरों और लोगों ने इतना परेशान क‍िया कि इसे बचाने में इसके साथ के सारे लोगों को लगना पड़ गया था. मेले में यूट्यूबरों और लोगों की मोनाल‍िसा के साथ की बदसलूकी का एक वीड‍ियो भी सामने आया था.

वायरल हो रही मोनालिसा की खूबसूरत तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मोनालिसा की तस्वीर देखने के बाद आपकी आंखों में चमक आ जाएगी और आप उन्हें शायद पहली नजर में पहचान ही ना पाएं. तस्वीर में मोनालिसा पहले वाली मोनालिसा की निस्बत बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. गले में मोतियों की माला डाले और लाल हरे रंग की ड्रेस में मोनालिसा बेहद शानदार दिखाई दे रही है. इंटरनेट पर मोनालिसा की तारीफों का तांता लग गया है. दरअसल, ये तस्वीर मोनालिसा की आने वाली फिल्म मणिपुर डायरी की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना होने से पहले की है.

महाकुंभ की मोनालिसा का नया प्रोजेक्ट

मोनालिसा की फिल्म के प्रमोशन का काम देख रही टीम ने एनडीटीवी को बताया है कि उन्हें एक बड़े जूलरी ब्रांड ने अप्रोच किया है. इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये भी दिए जा रहे हैं. इस डील के तहत मोनालिसा 14 फरवरी को इसी ब्रांड के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केरल भी जाएंगी. इस तरह से महाकुंभ की वायरल गर्ल को एक बड़ा प्रोजेक्ट और मिल गया है.

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की डेब्यू मूवी

मोनालिसा महाकुंभ से लौटने के बाद यूट्यूब पर भी एक्टिव हो गई हैं और वहां वीडियो बना रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा की डेब्यू फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है. मोनालिसा की फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं जिन्होंने मोनालिसा के गांव पहुंचकर फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उन्हें साइन किया था. फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में होंगी. बताया गया है कि फिल्म के लिए मोनालिसा को लगभग 21 लाख रुपये की फीस दी गई है. उन्हें एक लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिया गया था.

इस फिल्म की करेंगी शूटिंग

कार से पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर लोधी ने मोनालिसा के परिवार से चर्चा की और फिल्म ‘मणिपुर डायरी’ की शूटिंग के लिए मोनालिसा को लेकर मुंबई के लिए निकले. मोनालिसा और उसके परिवार को सुरक्षित पहुंचाने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर महेंद्र लोधी इलाके के थाना इंचार्ज जगदीश गोयल से भी मिले. सपनों की नगरी कहे जाने वाली मुंबई के लिए रवाना होने से पहले मोनालिसा ने थाना प्रभारी जगदीश गोयल और स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई.

यूजर्स ने दी बधाई

सोशल मीडिया पर जैसे ही मोनालिसा की तस्वीर वायरल हुई वैसे ही इसे लाखों लोगों ने देखा और इसे लाइक भी किया. अब इंटरनेट पर लोग इस तस्वीर को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…तुम्हें धन्यवाद करना चाहिए उस शख्स का जिसने तुम्हें वायरल करके तुम्हारी जिंदगी बदल दी. एक और यूजर ने लिखा…जीवन में जो कुछ मिल रहा है उसे स्वीकार करने के साथ साथ अपनी पिछली स्थितियों को भी जहन में रखना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भविष्य के लिए बधाई, खूबसूरत दिख रही हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *