Breaking News

जल स्त्रोतों की स्वच्छता” सभी की जिम्मेदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जल स्त्रोतों की स्वच्छता” सभी की जिम्मेदारी

दरभंगा – दरभंगा,  जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला गंगा समिति,  राजीव रौशन के निर्देशानुसार “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा”अंतर्गत जिला गंगा समिति,दरभंगा द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता हेतु श्रमदान एवं गंगा स्वच्छता शपथ आदि आयोजन किया गया।

स्वच्छता जागरूकता रैली हराही तालाब के दक्षिणी भाग से प्रारम्भ होकर,सीएम लॉ कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, विद्यापति चौक,दरभंगा रेलवे स्टेशन,चंद्रधारी संग्रहालय, शास्त्री चौक होते हुए वापस हराही तालाब के दक्षिणी भाग पहुंची।”*हम सब ने ठाना है, नदी,तालाबों को स्वच्छ बनाना है।

“नमामि गंगे,हर हर गंगे*,”अब हमने यह ठाना है,नदियों को बचाना है।नहीं रुकेंगे,स्वच्छ करेंगे” जैसे नारों के साथ स्वच्छता जागरूकता हेतु ऊर्जान्वित सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स, गंगा दूत ने नदियों,तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ एवं संरक्षित करने का सन्देश दिया।

• “हिले रे झकझोर दुनिया हिले रे झज्जर आओ आओ नाटक देखें आओ आओ” के साथ “नहीं रुकेंगे, स्वच्छ करेंगे” के थीम पर शास्त्री चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन शारिब अली के नेतृत्व में उपस्थित कलाकारों ने किया।

• आम लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया और लोगों को बताया की स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं स्वच्छता हमारा मूल कर्तव्य होना चाहिए।

तत्पश्चात,हराही तालाब के दक्षिण से उत्तर तक के घाट को श्रमदान कर के कूड़ा,कचड़ा,प्लास्टिक इत्यादि को किनारे से हटाकर स्वच्छ किया गया।

• गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री फारूक इमाम ने बताया की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देश के आलोक में कि गंगा एवं सहायक नदियों तथा अन्य जल स्रोतों की स्वच्छता,निर्मलता एवं अविरलता की महत्ता बनाये रखने हेतु गंगा बेसिन राज्यों में जनमानस का नदियों,तालाबों,जल स्रोतों से जुड़ाव बढ़ाने के लक्ष्य के साथ ” गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025″ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही इसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

• स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है,सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से हमें सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाकर अगली पीढ़ी हेतु सुरक्षित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करनी है।

• गंगा एवं उसकी सहायक नदियों,तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तटों को साफ-सुथरा,स्वच्छ रखने,कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन प्रवाहित नहीं करने,जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने का संकल्प सभी ने लिया।

अभियान में एनसीसी के सूबेदार नारायण सिंह,हवलदार बीरेंद्र राय,अंडर ऑफिसर विक्रम सिंह गौतम,नगर निगम के ज़ोन प्रभारी गौतम कुमार,स्पीयर हेड टीम मेंबर मणिकांत ठाकुर,संजीव कुमार,पूजा कुमारी,मुकेश झा,अनिल चौपाल ने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया साथ ही सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स कार्यक्रम शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *