विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला दरभंगा परिवार की ओर से हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में निकाली जाएगी भव्य और दिव्य बाइक शोभायात्रा
राम जानकी मंदिर रामपुर रहमगंज नाका नंबर 6 के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद जिला दरभंगा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया या प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सेवा प्रमुख अभय मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रिंकू झा विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री एवं कार्यक्रम प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर कार्यक्रम के संयोजक पंकज बारी गौ रक्षा प्रमुख विजय देव विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री मुकेश दास प्रेस कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए वहीं प्रांत के सेवा प्रमुख अभय मिश्रा के माध्यम से आगामी हिंदू नव वर्ष 30 मार्च 2025 दिन रविवार कर्पूरी चौक मेडिकल ग्राउंड से प्रातः 8:00 बजे विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल वर्ष पतिपदा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की ओर से भव बैक शोभायात्रा निकाली जा रही है.
यह शोभायात्रा पूर्णता गैर राजनीतिक है इस यात्रा में जो भी राजनीतिक दल के लोग सम्मिलित होंगे वह पूर्णता सनातनी बनाकर यात्रा में सम्मिलित होंगे ना कोई मंत्री ना कोई नेता ना कोई सांसद ना कोई विधायक केवल व केवल सनातनी होंगे यात्रा में सम्मिलित होने वाले लोग अनुशासन का पालन करेंगे इस शोभायात्रा में सभी राम भक्त भगवा वस्त्र भगवा झंडा माथे पर रक्त तिलक लगाकर सम्मिलित होंगे इस यात्रा में लगभग हजारों हजार की संख्या में राम भक्त सम्मिलित होंगे यात्रा प्रात 8:00 बजे इस कार्यक्रम के प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजक पंकज बड़ी और सहसंयोजक सुमित कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में विजय झा जी प्रांत गौ रक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रांत सेवा प्रमुख अभय मिश्रा जी जिस हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉक्टर जी एन लाल जी कार्य अध्यक्ष मनीष राणा सिंह जी उपाध्यक्ष विपिन दास जी जिला मंत्री रिंकू झा जी सह जिला मंत्री मुकेश दास जी प्रांत गौ रक्षा ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर मृदुल कुमार शुक्ला जी किंग क्लब दरभंगा के अध्यक्ष विनय गोस्वामी जी परशुराम शाह के संयुक्त संरक्षक में यह यात्रा प्रस्थान करेगी यात्रा कर्पूरी चौक से बेता होते हुए लहरिया सराय टावर लोहिया चौक बाकरगंज दारू भट्टी लाइट हाउस नाका नंबर 6 रामपुर रामगंज विक्रमपुर मौला गंज नाका नंबर 5 खान का चौक जेपी चौक सुभाष चौक दरभंगा टावर भगत सिंह चौक मिर्जापुर चौक होते हुए आयकर चौराहा कटहल बाड़ी एमएल एसएम कॉलेज स्टेशन रोड दोनार चौक अलल पत्ती होते हुए पुण: कर्पूरी चौक मेडिकल ग्राउंड के प्रांगण में यात्रा का विराम दिया जाएगा.
वहीं वक्ताओं के द्वारा संबोधन कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभकामना देते हुए कार्यक्रम को विराम दिया जाएगा वह इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर ने सभी देशवासियों को निवेदन करते हुए कहा कि यह सुबह यात्रा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में निकल जा रही है यह यात्रा हम सभी सनातनियों का है इसमें सभी राम भक्त अपने-अपने घरों से हाथों में भगवा ध्वज लेकर निकलेंगे और अपने परिवार में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिलेटिव को हिंदू नव वर्ष की शुभकामना देंगे साथ में अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाएंगे और अपने आसपास गली मोहल्ले को भी भगवा ध्वज से सजाएंगे वह इस यात्रा में सभी राजनीतिक दल के लोग एवं सभी धार्मिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे..