BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 12

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 12

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 12

1. 'नीति-ज्ञान रखनेवाला' इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द लिखिए। 
(1) नीति-निपुण
(2) नीतिज्ञ 
(3) नीतिदक्ष
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. 'राजन द्वारा किताब पढ़ी जाती है।' इस वाक्य में वाच्य का कौन-सा प्रकार है? 
(1) कर्तृ वाच्य
(2) भाववाच्य
(3) कर्म वाच्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द के लिए सही कर्मधारय समास के विग्रह का विकल्प हो ।
लौहपुरुष 
(1) पुरुष के सामान लोहा
(2) लोहा और पुरुष
(3) लोहे के समान कठोर एवं शक्तिशाली पुरुष
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. 'अहा तुम्हें पाकर कितना आनंद आ रहा है' इस वाक्य में उचित विराम चिह कौन-सा होगा?
(1) पूर्ण विराम
(2) प्रश्नवाचक चिह्न
(3) विस्मयादि बोधक चिह्न
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है।
चलती का नाम गाड़ी
(1) लाभ पर लाभ होना
(2) बहुत अधिक चलते रहना
(3) काम का चलते रहना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. 'व्यष्टि' का विलोम शब्द है-
(1) प्राची
(2) समष्टि
(3) सृष्टि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द के सही सधि विच्छेद का विकल्प हो । 
इत्यादि
(1) इति + आदि 
(2) इति + आदी
(3) इत + यदि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. 'सीता नहीं पढ़ती है।' इस वाक्य में वाच्य का कौन-सा प्रकार है ? 
(1) भाव वाच्य
(2) इनमें से कोई नहीं
(3) कर्तृ वाच्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प है।
मालिक
(1) मलीकीन 
(2) माल्किन
(3) मालकिन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से. उस विकल्प का चयन करें जो दिए विलोम शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
(1) वाचाल
(2) बड़ा
(3) घृणा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. 'कोई आ रहा है' वाक्य में 'कोई' किस प्रकार का सर्वनाम है?
(1) निजवाचक
(2) संबंधवाचक
(3) अनिश्चयवाचक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
अंगारे बरसाना
(1) काबू करना
(2) बहुत ऊँचा होना
(3) अत्यंत गुस्से से देखना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. 'सीता सोयी है।' इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा प्रकार है ?
(1) पूर्वकालिक क्रिया
(2) अकर्मक क्रिया
(3) अनेकार्थक क्रिया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. 'घोड़ों का घर कितनी दूर इस लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(1) जो इच्छा करता है वही प्राप्त करता है।
(2) तेजी से काम करने से वह जल्दी निपट जाता है।
(3) कर्मठ व्यक्ति के लिए सफलता सरल होती है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. 'अस्त्रीकरण' का विलोम शब्द क्या है?
(1) निरस्त्रीकरण
(2) यंत्रीकरण
(3) वस्त्रीकरण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. “मेरे हाथ में कलम है।" इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(1) अधिकरण कारक
(2) अपादान कारक
(3) संप्रदान कारक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. “दूध मीठा है। " - इस वाक्य में ‘मीठा' किस प्रकार का विशेषण है?
(1) संख्यावाचक विशेषण
(2) गुणवाचक विशेषण
(3) सार्वनामिक विशेषण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
18. निम्नलिखित प्रश्न में विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो विराम चिह्न युक्त वाक्य का सही विकल्प हो । 
(1) आहः यह पीड़ा अब और सहन नहीं होती।
(2) आह यह पीड़ा अब और सहन नहीं होती।
(3) आह! यह पीड़ा अब और सहन नहीं होती।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
19. ऐसी चार क्रमागत संख्याएँ ज्ञात कीजिए कि पहली संख्या के दोगुने दूसरी संख्या के तीन गुने, तीसरी संख्या के चार गुने और चौथी संख्या के पाँच गुने का योग 236 हो।
(1) 15, 16, 17, 18
(2) 17, 18, 19, 20
(3) 18, 19, 20, 21
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
20. दो व्यक्तियों की आय का अनुपात 7 : 5 है और उनके संगत व्ययों का अनुपात 9 : 7 है। यदि वे क्रमश: 1,700 रुपये और 1,110 रुपये की बचत करते हैं, तो प्रत्येक व्यक्ति की संगत आय ज्ञात कीजिए।
(1) 5,000 रुपये, 2,000 रुपये
(2) 4,500 रुपये, 3,500 रुपये
(3) 5,500 रुपये, 4,500 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. सचिन और अनिल चंडीगढ़ से 50 किमी. दूर स्थित कालका की ओर एक ही समय में चलना शुरू करते हैं। सचिन की चाल, अनिल की चाल से 6 किमी / घंटा कम है। अनिल कालका पहुंचता है और तुरंत चंडीगढ़ के लिए वापस चलना शुरू करता है। मार्ग में कालका से 20 किमी. की दूरी पर वह सचिन से मिलता है। सचिन की चाल ज्ञात कीजिए। 
(1) 4.5 किमी./घंटा
(2) 5.1 किमी./घंटा
(3) 4.9 किमी./घंटा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. दी श्रमिक X और Y एक कार्य करते हैं। X को अकेले काम करते हुए उस कार्य को पूरा करने में दोनों के एक साथ मिलकर उसी कार्य को पूरा करने में लगने वाले समय से 12 घंटे अधिक लगते हैं। यदि Y अकेले कार्य करता है, तो उसे उस कार्य को पूरा करने में दोनों के एक साथ मिलकर उसी कार्य को पूरा करने में लगने वाले समय से 27 घंटे अधिक समय लेगेगा। उन्हें एक साथ मिलकर उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(1) 20 घंटे
(2) 18 घंटे
(3) 16 घंटे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. एक घनाभ का आयतन ज्ञात कीजिए, अगर इसकी लम्बाई 2 गुना अधिक है इसकी चौड़ाई और की तुलना में चौड़ाई 12 सेमी. है जो इसकी लम्बाई से दुगुना है।
(1) 2592 सेमी.3
(2) 2692 सेमी.3
(3) 2295 सेमी.3
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. जॉन और जोसफ के पास क्रमश: 19,000 रुपये और 26,000 रुपये हैं। यदि जोसफ, जॉन को 1,000 रुपये देता है, तो जॉन और जोसफ के पास मौजूद राशियों का क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(1) 2:3
(2) 20:27
(3) 4:5
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा (Indian Standard Meridian) पांच राज्यों से होकर गुजरती है। इनमें से कौन सा उन पाँच राज्यों में से एक नहीं है? 
(1) आंध्र प्रदेश
(2) छत्तीसगढ़
(3) बिहार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. मानव शरीर में पाई जानी वाली सबसे बड़ी संधि कौन सी है? 
(1) स्कंध संधि (Shoulder Joint)
(2) जानु संधि (Knee Joint)
(3) ग्रीवा संधि (Neck Joint)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. सूर्य या अन्य तारों की ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(1) हीलियम गैस का दहन
(2) नाभिकीय संलयन
(3) नाभिकीय विखंडन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (NW 1) देश के इनमे से किन दो शहरों के मध्य जलमार्गी - परिवहन हेतु पहले से ही संचालित है?
(1) कोट्टपुरम- कोल्लम
(2) काकीनाड़ा- पुदुचेरी
(3) हल्दिया-प्रयागराज
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. स्वतंत्रता से पूर्व भारत में गरीबी की अवधारणा पर चर्चा करने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति कौन थे?
(1) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(2) जीवी जोशी
(3) दादाभाई नौरोजी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
30. विलेय और विलायक के समांगी मिश्रण को कहा जाता है: 
(1) निलंबन
(2) विलय
(3) इलेक्ट्रोलाइट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. भारतीय संविधान में विधिपूर्ण शासन (Rule of Law) का विचार इनमें से किस संविधान से लिया गया है? 
(1) फ्रांसीसी
(2) जर्मन
(3) ब्रिटिश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. उत्तर प्रदेश में स्थित त्रिवेणी संगम में निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ मिलती हैं?
(1) गंगा, यमुना, सरस्वती 
(2) गंगा, यमुना, ताप्ती
(3) गंगा, यमुना, नर्मदा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. 'सोमगो झील (Tsomgo Lake)' भारत के किस राज्य में स्थित है? 
(1) नागालैंड
(2) सिक्किम
(3) अरुणाचल प्रदेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा सिक्किम को चीन से जोड़ता है? 
(1) बारा लच्छा दर्रा
(2) नाथू ला दर्रा
(3) माना दर्श
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. महत्वपूर्ण विदेशी यात्रियों और उस शासक या राजवंश, जिसके शासनकाल के दौरान वे भारत आए थे, का निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) राल्फ फिश (Ralph Fisch) - अकबर
(2) अब्दुर रज्जाक (Abdur Razzak) - देव राय द्वितीय
(3) जॉन जुर्डन (John Jurdan) - शाहजहाँ 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. जेनरेटर नामक उपकरण ...... परिवर्तित करता है। 
(1) ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(2) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(3) वैद्युत ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. निम्नलिखित में से कौन परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) का उद्देश्य नहीं है ?
(1) इष्टतम उत्पादन के लिए उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का इष्टतम उपयोग करना।
(2) कृषि रसायनों और उर्वरकों पर निर्भरता को कम करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल कृषि की अवधारणा शुरू करना।
(3) ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. सकल घरेलू उत्पादन निम्नलिखित में से किसका कुल मूल्य है?
(1) एक विशिष्ट वर्ष के दौरान उत्पादित सभी उत्पादों एवं सेवाओं का
(2) एक विशिष्ट वर्ष के दौरान उत्पादित सभी मध्यवर्ती और अंतिम उत्पादों एवं सेवाओं का
(3) एक विशिष्ट वर्ष के दौरान उत्पादित सभी अंतिम उत्पादों एवं सेवाओं का 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. खुदाई खिदमतगार नामक संगठन के सदस्य किस नाम से लोकप्रिय थे? 
(1) लाल कुर्ती
(2) नीली कुर्ती
(3) हरी कुर्ती
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन जीवाश्म ईंधन है ?
(1) जलशक्ति (Hydropower)
(2) नाभिकीय शक्ति (Nuclear Power)
(3) कोयला (Coal)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. भारतीय संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यों के अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा संबंधी दायित्व का उल्लेख किया गया है?
(1) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(2) मौलिक अधिकार
(3) मौलिक कर्तव्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. ............. को किसी अन्य को अंतरित नहीं किया जा सकता है और ये उस व्यक्ति की आय और लाभों पर अधिरोपित किए जाते हैं, जो इनका भुगतान करता है।
(1) अप्रत्यक्ष करों
(2) वस्तु एवं सेवा कर
(3) प्रत्यक्ष करों
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. निम्नलिखित में से किसे भारतीय योजना या वास्तुकार ( architect of Indian planning) कहा जाता है? 
(1) पी. सी. महालनोबिस
(2) जवाहरलाल नेहरू
(3) जमनालाल बजाज
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. निम्नलिखित में से किस रोग से पीड़ित रोगी नेत्रदान कर सकते हैं? 
(1) मधुमेह
(2) रैबीज 
(3) हैजा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. स्तूप में निर्मित छज्जे (balcony) जैसी सरचना को क्या कहा जाता है? 
(1) छत्र (Chhatri)
(2) हर्मिका (Harmika)
(3) मष्टि (Vashti)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से किस योजना का आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन में विलय कर दिया गया है? 
(1) आम आदमी बीमा योजना (AABY)
(2) वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS)
(3) सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना (UHIS)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. जोंक (Leech) किस संघ से संबंधित है?
(1) एनेलिडा (Annelida)
(2) प्लेटीहेल्मिधेस (Platyhelminthes )
(3) मोलस्का (Mollusca)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. दक्षिण भारत में स्थित इनमें से कौन सी पहाड़ियों की चोटी का नाम डोडाबेट्टा (Doddabetta) है?
(1) जयंतिया पहाड़ियाँ (Jaintia Hills)
(2) अन्नामलाई पहाड़ियाँ (Anamalai Hills)
(3) नीलगिरि पहाड़ियाँ (Nilgiri Hills)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. भारत के राजनैतिक प्रयासों का लक्ष्य स्वराज था। दादाभाई नौरोजी ने इस लक्ष्य की घोषणा कब की थी?
(1) लाहौर अधिवेशन, 1885
(2) बॉम्बे अधिवेशन, 1889
(3) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से कौन सा कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में मौजूद एकमात्र अधात्विक पदार्थ है?
(1) फ्लोरीन
(2) आयोडीन
(3) ब्रोमीन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. डिब्रू- सैखोवा जैव-संरक्षित क्षेत्र (DibruSaikhowa bio-reserve) कहां स्थित है?
(1) असम
(2) पश्चिम बंगाल
(3) नागालैंड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. पिंडार नदी किस स्थान पर अलकनंदा से मिलती है?
(1) विष्णु प्रयाग
(2) रूद्रप्रयाग
(3) कर्णप्रयाग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. चीनी के अल्कोहल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(1) निथारना (decantation)
(2) किण्वन (fermentation)
(3) संघनन (condensation)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. स्तनधारियों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(1) सामान्यतः स्तनधारियों के बाल होते हैं।
(2) बच्चों को दूध पिलाने के लिए इनमें स्तन ग्रंथियां मौजूद होती हैं।
(3) इनके हृदय में तीन प्रकोष्ठ होते हैं।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. रोगजनक सूक्ष्मजीवों को वृद्धि को रोकने वाली दवाओं को क्या कहा जाता है? 
(1) एंटीबॉडीज (Antibodies)
(2) एनेस्थेटिक्स (Anaesthetics)
(3) एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. निम्नलिखित में से सही अनुक्रम चुनिए:
(1) निजामुद्दीन औलिया, कबीर, मीराबाई, तुलसीदास
(2) मीराबाई, कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास
(3) कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास, मीराबाई
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. कृष्णदेवराय ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के समीप किस उपनगर की स्थापना की?
(1) हम्पी
(2) नागलपुरम
(3) बरार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. कौनसा जनपद छठी एवं चौथी शताब्दी ई. पूर्व के मध्य सबसे शक्तिशाली महाजनपद बना?
(1) मगध
(2) काशी
(3) पंचाल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. भारत को जब आजादी मिली तब इस देश के गवर्नर जनरल कौन थे?
(1) लॉर्ड एटलो
(2) लॉर्ड माउंटबेटन
(3) लॉर्ड फॉकलैंड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम "आत्म सम्मान आन्दोलन था चलाने वाले कौन थे?
(1) पी. त्यागराज शेट्टी
(2) छत्रपति महाराज
(3) ई. वी. रामास्वामी नायकर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. निम्नलिखित में से वह ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन है जिसने भारत में डाक टिकट शुरू किए थे? 
(1) लॉर्ड डलहौजी
(2) लॉर्ड आकलैंड
(3) लॉर्ड कैनिंग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से अठारहवीं शताब्दी का वह महान दार्शनिक कौन था, जिसका यह प्रसिद्ध कथन है ? “Man is born free but is every where in chains." (मनुष्य स्वतन्त्र पैदा होता है, लेकिन सर्वत्र जंजीरों में जकड़ा रहता है)? 
(1) वाल्टेयर
(2) जैक डेरीडा
(3) जॉन जैक्स रूसो
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. सतनामी आंदोलन का गठन किसकी सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए किया गया था?
(1) पूर्वी भारत में मजदूरी करने वाले समूहों के लिए
(2) उत्तरी भारत में होने वाले जाति भेदभाव के लिए
(3) मध्य भारत में चमड़े का काम करने वाले समूहों के लिए
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले कौन थे ? 
(1) अफगान
(2) मंगोल
(3) अरब
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. वास्को डी गामा किस वर्ष भारत आया था?
(1) 1350 ई.
(2) 1450 ई. 
(3) 1498 ई.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. निम्नलिखित में से कौन सी शक्तियों तुंगभद्रा दोआब के लिए लड़ाई नहीं लड़ी ? 
(1) पल्लव और चालुक्य
(2) चोल और कल्याण के परवर्ती चालुक्य
(3) गोलकुण्डा और अहमदनगर के सुल्तान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से किस माध्यम से लॉर्ड डलहौजी ने अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?
(1) सहायक संधि की नीति
(2) राज्यलय नीति
(3) चूँकि राज्य में कुप्रशासन था
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोल विज्ञानी तथा गणितज्ञ था ? 
(1) भानुगुप्त
(2) वागभट्ट 
(3) आर्यभट्ट 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. सुल्तान वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी 
(1) इल्तुतमिश ने
(2) अलाउद्दीन खिलजी ने
(3) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. निम्नलिखित में से वह प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था जिसे ब्रिटिश संसद के लिए चुना गया था ?
(1) दादा भाई नौरोजी
(2) गोपालकृष्ण गोखले
(3) बिपिनचन्द्र पाल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
71. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य निम्नलिखित में से किस विद्या केन्द्र से सम्बन्धित था?
(1) तक्षशिला
(2) नालन्दा
(3) विक्रमशिला
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
72. औरंगजेब द्वारा निम्नलिखित में से किस सिख गुरु का वध करवाया गया था ? 
(1) गुरु अर्जुनदेव
(2) गुरु रामदास
(3) गुरु तेग बहादुर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
73. कांग्रेस छोड़ने के बाद, 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम था : 
(1) सोशलिस्ट ब्लॉक
(2) रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
(3) फॉरवर्ड ब्लॉक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. भारत को अधिकार क्षेत्र का दर्जा (डोमिनियन स्टेटस) किस तारीख को मिला ? 
(1) 15 जनवरी, 1947
(2) 15 अगस्त, 1947
(3) 15 अगस्त, 1950
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. बिहार के चिरांद नामक पुरास्थल की प्राचीनतम संस्कृति है 
(1) पुरापाषाणिक संस्कृति
(2) मध्य-पाषाणिक संस्कृति
(3) ताम्रपाषाणिक संस्कृति
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. पटना से प्रकाशित होने वाला प्रथम अंग्रेजी अखबार कौन-सा था? 
(1) दि इन्डियन नेशन
(2) दि बिहार हेराल्ड
(3) दि मिरर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. औपनिवेशिक काल में मंदिर प्रवेश आंदोलन ........ का साधन बना।
(1) जाति प्रथा को चुनौती देने और अस्पृश्यता उन्मूलन।
(2) सभी के लिए बिना जातीय भेदभाव, मंदिरों को प्रवेश हेतु खोलने ।
(3) समाज में व्याप्त जातीय पूर्वाग्रहों को प्रकाश में लाने ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. निम्नलिखित में से किन पवनों को “प्रतिव्यापारिक पवन" कहा जाता है ?
(1) चिनूक
(2) चक्रवात
(3) पश्चिमी पवन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. गुजरात भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है क्योंकि
(1) उसके पास विस्तृत शुष्क तट है
(2) उसके तटों के जल में नमक की मात्रा अधिक है
(3) उसके पास विस्तृत उथले सागर हैं
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि मृदा की उर्वरता और नमी के संरक्षण में मदद नहीं करती है ? 
(1) समोच्चरेखीय जुताई
(2) वर्षाधीन खेती
(3) स्थानांतरी कृषि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
81. ऊर्जा संकट किसका परिणाम है ?
(1) ऊर्जा उत्पादन में भारी लागत का
(2) प्रदूषण के कारण कुछ ऊर्जा स्रोतों का प्रयोग करने के भय का
(3) ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
82. निम्नलिखित में से किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं?
(1) अक्टूबर-नवम्बर
(2) मई-जून 
(3) जनवरी-फरवरी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here