General Competition | Geography | राज्य तथा केन्द्रशासित प्रदेश और पड़ोसी देश

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

General Competition | Geography | राज्य तथा केन्द्रशासित प्रदेश और पड़ोसी देश

General Competition | Geography | राज्य तथा केन्द्रशासित प्रदेश और पड़ोसी देश

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

1. निम्नांकित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) आंशी राष्ट्रीय उद्यान - कर्नाटक 
(b) बालफक्रम राष्ट्रीय उद्यान - मेघालय
(c) चंदोली राष्ट्रीय उद्यान -- गुजरात
(d) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान - लद्दाख
2. मिजोरम में स्थित फावंगपूई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) काला पर्वत उद्यान
(b) नीला पर्वत उद्यान
(c) पीला पर्वत उद्यान
(d) मिजो हिल्स उद्यान
3. भारत के किस राज्य में वन्यजीव अभ्यारण्य सबसे अधिक संख्या में हैं ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
 
4. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक पाखुई वन्यजीव अभ्यारण्य अवस्थित है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश 
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) नागालैंड
5. हाल ही में हमारे वैज्ञानिकों ने केले के पौधे की एक नई और भिन्न जाति की खोज की है, जिसकी ऊँचाई लगभग 11 मीटर तक जाती है और उसके फल का गूदा नारंगी रंग का है। यह भारत के किस भाग में खोजी गई है? 
(a) अंडमान द्वीप
(b) अन्नामलाई वन
(c) मैकाल पहाड़ियाँ
(d) पूर्वोत्तर उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
6. भारत के एक विशेषर्धन क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपांतरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये पुल अधिक मजबूत होते जाते हैं। ये अनोखे 'जीवित जड़ पुल' कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) तमिलनाडु
7. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है ?
(a) असम और राजस्थान 
(b) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान 
(c) असम और गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नेशनल पार्क इसलिये अनूठा है कि वह एक प्लवमान (फ्लोटिंग) वनस्पति से युक्त अनूप ( स्कैंप ) होने के कारण समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देता है ?
(a) भीतरकणिका नेशनल पार्क
(b) केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क
(c) केवलादेव घाना नेशनल पार्क
(d) सुल्तानपुर नेशनल पार्क
9. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें / किनमें सिंहपुच्छी वानर ( मेकॉक) अपने प्राकृतिक आवास में पाया जाता है ? 
1. तमिलनाडु 
2. केरल
3. कर्नाटक
4. आन्ध्र प्रदेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
(a) केवल 1, 2 और 3 
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
10. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में राजीव गाँधी उड़ान संस्थान (RGNFI ) स्थापित किया जा रहा है ? 
(a) कर्नाटक 
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) ओडिशा
11. छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है 
(a) महाराष्ट्र के साथ 
(b) बिहार के साथ
(c) ओडिशा के साथ
(d) आंध्र प्रदेश के साथ
12. एशिया का पहला जलविद्युत संयंत्र शिवसमुद्रम में स्थापित किया गया है। यह निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ? 
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
13. निम्न में से कौन-सा राज्य क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखण्ड
14. लातूर किस प्रांत में है ? 
(a) आंध्र प्रदेश 
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात 
(d) मध्य प्रदेश
15. 'विदर्भ' एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह 
(a) गुजरात का अंग है
(b) महाराष्ट्र का अंग है
(c) मध्य प्रदेश का अंग है
(d) आडिशा का अंग है
16. 'पाट' अंचल (Pat Region ) अवस्थित है 
(a) बिहार में 
(b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) मेघालय में में
17. झुमरी तलैया (रेडियो पर गीतों की फरमाइश के लिए प्रसिद्ध ) किस राज्य में स्थित है ? 
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
18. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसे 'भारत का कोहिनूर' कहा जाता है ? 
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
19. मणिपुर का अधिकांश धरातल है 
(a) मैदानी
(b) पठारी
(c) दलदली
(d) पर्वतीय
20. मणिपुर में कुछ लोग लटकी हुई गाद ( Silt ) से बंधे अपतृण (Weeds) और सड़ती वनस्पति के तैरते हुए द्वीपों (Floating Island) पर बने हुए मकानों में रहते हैं, इन द्वीपों को कहते हैं
(a) तिपिस
(b) बरखान्स
(c) फूमडि
(d) इजबा
21. भारत के किस राज्य को 'सिलिकॉन स्टेट' के नाम से जाना जाता है ?
(a) गोवा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
22. कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
(a) बंगलुरू में 
(b) चेन्नई में
(c) कोलकाता में
(d) हैदराबाद में
23. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित है ?
(a) औरंगाबाद - आंध्र प्रदेश
(b) पालनपुर - गुजरात
(c) हुबली - महाराष्ट्र
(d) गुन्टूर - ओडिशा
24. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ मैदान
(b) झारखंड - छोटानागपुर पठार
(C) महाराष्ट्र - वृष्टिछाया प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश - मालनड
25. निम्न वाक्यों में कौन-सा सही है ?
(a) मध्य प्रदेश की सीमा सात राज्यों से लगी है
(b) भोपाल कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है
(c) पंजाब राज्य की सीमा कहीं भी जम्मू-कश्मीर से नहीं मिलता
(d) अरुणाचल प्रदेश में कोई राष्ट्रीय पार्क नहीं है
26. निम्न राज्यों में से किसका क्षेत्रफल सबसे कम है ? 
(a) आंध्र प्रदेश 
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
27. भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार, उत्तर प्रदेश का क्या स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
28. भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य है 
(a) राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं गुजरात
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
29. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
30. निमें से कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
31. भारत में जनसंख्या के अनुसार, तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवाँ राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
32. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केंद्रशासित क्षेत्रों से घिरा हुआ है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
33. निम्न नगरों में से माध्य समुद्र तल से किसकी ऊँचाई अधिकतम है ? 
(a) बंगलुरू
(b) दिल्ला 
(c) जोधपुर
(d) नागपुर
34. कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की 'सात बहनों' का भाग नहीं है ? 
(a) मेघालय
(b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
35. देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं ? 
(a) मध्य प्रदेश 
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
36. भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से भारत के निम्न जिलों में से कौन - सा जिला सबसे बड़ा है ? 
(a) लेह
(b) कच्छ
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
37. सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
(a) दो राज्यों की सीमाएँ
(b) तीन राज्यों की सीमाएँ
(c) चार राज्यों की सीमाएँ
(d) पाँच राज्यों की सीमाएँ
38. चार दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में से कौन-सा सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है ? 
(a) केवल आंध्र प्रदेश
(b) केवल कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक
(d) तमिलनाडु और केरल में से प्रत्येक
39. निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन एक तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है ?
(a) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़
(b) कर्नाटक, महाराष्ट्र, म० प्र०, आंध्र प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड
(d) छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, म॰ प्र॰
40. निम्न में कौन सुमेल नहीं है ? 
(a) त्रिपुरा - अगरतल्ला
(b) मणिपुर – आइजोल 
(c) नागालैंड - कोहिमा
(d) अरुणाचल प्रदेश – ईटानगर
41. गुजरात की राजधानी कौन-सी है ?
(a) गोधरा
(b) बड़ौदा
(c) गाँधीनगर
(d) अहमदाबाद
42. भारत का कौन-सा राज्य अधिकतम राज्य सीमाओं को छूता है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
43. मध्य प्रदेश से किस राज्य की सीमा नहीं छूती है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
44. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है
(a) दमन और दीव 
(b) पुडुचेरी
(c) दिल्ली
(d) चंडीगढ़
45. भारत का सबसे छोटा केंद्रशासित क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) चंडीगढ
(b) अंडमान और निकोबार
(c) लक्षद्वीप
(d) दादरा तथा नगर हवेली
46. निम्न में से एक केन्द्रशासित क्षेत्र नहीं है
(a) त्रिपुरा 
(b) दमन एवं दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) पुडुचेरी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here