General Competition | Geography | आपदा प्रबंधन

प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत बाढ़, सुखा, भूकम्प, सुनामी, इत्यादि आते हैं।

General Competition | Geography | आपदा प्रबंधन

General Competition | Geography | आपदा प्रबंधन

  • प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत बाढ़, सुखा, भूकम्प, सुनामी, इत्यादि आते हैं।
  • द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में प्राकृतिक आपदा के जगह आपदा संकट शब्द का प्रयोग किया है।
  • आपदा संकट से निपटने के लिए सितम्बर, 2005 में एक सरकारी आदेश के द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया। इस संगठन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाता है। गृहमंत्रालय के अधीन
  • राष्ट्रीय आपदा एक्ट दिसम्बर, 2005 में आया है।
  • भारत को चार भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है। भूकम्प को लेकर अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्र के अंतर्गत हिमालय का गिरिपाद क्षेत्र, उत्तरी-पूर्वी भारत आता है।
  • भारत में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा से ओडिशा राज्य प्रभावित है।
  • उत्तरी बिहार बाढ़ के लिए प्रसिद्ध है।
  • 26 दिसम्बर, 2004 को हिंद महासागर में जो सुनामी आया है, उससे भारत का पूर्वी तट अर्थात् कोरोमंडल तट प्रभावित रहा है। इस सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु का नागपट्टिनम जिला रहा है।
  • भारत में सुनामी वार्निंग सेंटर हैदराबाद में स्थित है।
  • भारतीय मौसम वेधशाला पुणे में स्थित है। 
  • केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर में स्थित है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

1. इनमें कौन कथन सही नहीं है ?
(a) आपदा मनुष्य के लिए कष्टदायी घटना है
(b) आपदा केवल प्राकृतिक कारणों से ही उत्पन्न होती है
(c) आपदा से बीमारी फैल सकती है
(d) आपदा से धन-संपत्ति की हानि हो सकती है
2. इनमें किस आपदा की गति तीव्र होती है ?
(a) भूस्खलन 
(b) भूअपरदन
(c) भूकंप
(d) भूमि का निम्नीकरण
3. इनमें किससे सीमित क्षेत्र में आपदा उपस्थित होती है ?
(a) भूमंडलीय ऊष्मीकरण
(b) ओजोन परत का क्षरण
(c) नाभिकीय विखंडन
(d) ओला - वृष्टि
4. इनमें कौन मानवजनित आपदा है ?
(a) विनाशकारी रसायनों का फैलना
(b) रेल दुर्घटना
(c) बाँधों का टूटना
(d) इनमें सभी
5. आपदा के समय इनमें से किस प्रबंधन पर तुरंत ध्यान देना आवश्यक नहीं है ?
(a) आपदाग्रस्त लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचना
(b) भोजन - जल आदि का प्रबंध करना
(c) स्थानीय लोगों की सहायता से घर बनवा
(d) घायल लोगों के लिए दवा का प्रबंध करना 
6. इनमें कौन-सी घटना आपदा के लिए जिम्मेवार रही है ?
(a) 2001 का गुजरात का भूकंप
(b) 26 दिसंबर, 2004 की सुनामी
(c) अगस्त, 2008 की कोसी की बाढ़
(d) इनमें सभी
7. रेल दुर्घटना का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) मानवीय लापरवाही
(b) बिना टिकट यात्रा करना
(c) बिजली से रेलगाड़ी चलाया जाना
(d) रेल द्वारा भारी वस्तुओं की ढुलाई करना
8. किस मानवजनित आपदा का प्रभाव दीर्घकाल तक बना रहता है ?
(a) सड़क दुर्घटना
(b) रेल पुल का टूटना
(c) रासायनिक प्रदूषण
(d) आँधी
9. इनमें कौन - सा उपाय परमाणु संबंधी आपदाओं से बचने के लिए उपयुक्त है ?
(a) परमाणु अस्त्र नहीं बनाए जाएँ
(b) मानव बस्तियाँ परमाणु संयंत्रों से दूर बसाई जाएँ
(c) परमाणु ऊर्जा उत्पन्न करने वाले सभी संयंत्र बंद किए जाएँ 
(d) परमाणु संयंत्रों के निकट भोजनालय नहीं बनाए जाएँ
10. कल-कारखाने कचरे से किस प्रकार की आपदा आ सकती है ?
(a) नाभिकीय आपदा
(b) विस्फोट
(c) रासायनिक प्रदूषण
(d) जैविक आपदा
11. इनमें कौन-सी बीमारी जैविक आपदा लाती है ?
(a) चेचक
(b) इंफ्लूएंजा
(c) एड्स
(d) इनमें सभी
12. जैविक अस्त्रों के भंडारण के लिए इनमें कौन-सा देश बदनाम रहा है ?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) जापान
13. सामान्य आपदाओं के लिए इनमें कौन उत्तरदायी है ?
(a) गरीबी
(b) खान-पान में असावधानी
(c) सामाजिक कार्यों में असावधानी
(d) इनमें सभी
14. दूषित जल और दूषित वायु से कौन-सी बीमारी होती है ?
(a) हैजा
(b) प्लेग
(c) कालाजार
(d) इनमें सभी
15. इनमें कौन वृहत आपदा है ?
(a) कुपोषण से बीमार पड़ना
(b) आग लगना
(c) जल का दूषित होना
(d) कमरे का हवादार न होना
16. आतंकवाद किस प्रकार की आपदा है ?
(a) लघु 
(b) प्राकृतिक
(c) वृहत
(d) इनमें से कोई नहीं
17. विमान दुर्घटना का कारण इनमें कौन नहीं है ?
(a) साफ मौसम
(b) वायुयान में तकनीकी खराबी
(c) विमान अपहरण
(d) आग लगना
18. बिजली से आग लगने पर उससे बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ?
(a) उसे पानी से बुझा देना चाहिए
(b) कमरे की खिड़की और दरवाजा बंद कर देना चाहिए
(c) वर से बाहर निकलते समय बिजली के सभी स्विच बंद कर देना चाहिए
(d) रजाई या कंबल से आग बुझाने का प्रयत्न करना चाहिए
19. इनमें कौन आतंकवाद को जन्म देता है ?
(a) बाजार में भीड़ का बढ़ना
(b) अस्पताल में मरीजों का बढ़ना
(c) कट्टरपंथियों द्वारा धर्म का दुरुपयोग किया जाना
(d) विद्यालयों की संख्या बढ़ना जी.
20. 26 नवंबर, 2008 को भारत के किस नगर में आतंकवादियों ने हमलाकर 166 निर्दोष लोगों की जाने ली थी ?
(a) दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) सूरत
(d) मुंबई
21. किस आपदा में समुदाय के लोग भाग नहीं लेते ?
(a) आग लगने पर
(b) जंगली जानवरों के आक्रमण होने पर
(c) किसी की तबीयत खराब होने पर
(d) बाढ़ आने पर
22. इनमें सामुदायिक आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है ? 
(a) पूर्वानुमान
(b) आपदा के समय प्रबंधन की गतिविधियाँ
(c) आपदा समाप्ति के बाद के उपाय
(d) इनमें सभी
23. आपदा प्रबंधन के लिए समुदाय के लोगों में किस गुण का होना अनिवार्य है ?
(a) व्यक्तिगत हित का सोच
(b) ईमानदारी
(c) शारीरिक शक्ति
(d) समाज के हित का सर्वोपरि ध्यान रखना
24. ग्रामीण स्तर पर आपदा प्रबंधन में किनमें सहयोग लिया जा सकता है ?
(a) गाँव के मुखिया और सरपंच में
(b) स्कूल के शिक्षक और प्रधानाचार्य से
(c) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से
(d) इनमें सभी से
25. इनमें कौन आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक है ?
(a) आपदापूर्व व्यक्तिगत तैयारी
(b) आपदापूर्व सामूहिक तैयारी
(c) आपदा की रोकथाम के लिए दूसरे पर निर्भर रहना
(d) आपदा से असंबद्ध रहना
26. मानवजनित आपदा के प्रभाव को कम करने का कारगर उपाय क्या है ?
(a) आपदारोधी भवन का निर्माण
(b) भूमि उपयोग के विषय में अनजान रहना
(c) जोखिम के क्षेत्र में वस्ती बनाना
(d) सामुदायिक जागरूकता पर ध्यान देना
27. इनमें कहाँ परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित किया गया है ?
(a) वाराणसी में
(b) दिल्ली में
(c) कँगा में
(d) मेरठ में
28. हिरोशिमा किस देश में स्थित है ?
(a) भारत में
(b) चीन में
(c) जापान में
(d) रूस में
29. रेडियोधर्मी आपदा से बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेडियोधर्मी प्रतीक का विकास किसने किया है ?
(a) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने
(b) कॅलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने
(c) सक्कियों विश्वविद्यालय ने
(d) संयुक्त राष्ट्र ने
30. भारत में पहला परमाणु ऊर्जा उत्पादक केंद्र कहाँ स्थापित किया गया ?
(a) ट्राम्बे में
(b) पोखरण में
(c) भोपाल में
(d) चेन्नई में
31. विश्व में सबसे पहले किस स्थान पर परमाणु बम गिराया गया था ?
(a) सूरत पर
(b) चेर्नोबिल पर
(c) हिरोशिमा पर
(d) काबुल पर
32. भारत में कहाँ भूमिगत परमाणु विस्फोट परीक्षण हेतु किया गया ?
(a) नरोरा में
(b) कँगा में
(c) पोखरण में
(d) तारापुर में
33. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1984 में
(b) 1990 में
(c) 1930 में
(d) 2004 में
34. तमिलनाडु के तूतीकोरिन ताँबा उत्पादन केंद्र में गैस के रिसाव से किस प्रकार की बीमारी फैली थी ?
(a) उलटी होना
(b) सर्दी-खाँसी
(c) उलटी और सीने में जलन
(d) मस्तिष्क ज्वर
35. कौन क्षेत्र अम्ल वर्षा से अधिक प्रभावित होता है ?
(a) उत्तरी बिहार 
(b) दामोदर घाटी
(c) असम घाटी क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
36. डेंगू बीमारी का क्या कारण है ?
(a) आग लगना 
(b) जल जमाव
(c) बाढ़ का प्रकोप
(d) ठंडा भोजन
37. एंथ्रैक्स क्या है ?
(a) एक अतिसूक्ष्म विषाणु 
(b) जंगली
(c) युद्धपोत
(d) युद्ध शु
38. अनुमानतः भारत में एड्स पीड़ितों की संख्या क्या है ?
(a) 20.9 लाख 
(b) 1 करोड़ 
(c) 30 लाख
(d) 50 लाख
39. सामान्य आपदाओं को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
(a) एक वर्ग में
(b) दो वर्गों में
(c) तीन वर्गों में
(d) चार वर्गों में
40. इनमें आतंकवादी आपदा से बचाव के लिए क्या करना चाहिए ?
(a) अनजानी गठरी, झोला आदि नहीं छूना
(b) संदेहात्मक गतिविधि के व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना
(c) गाँव, नगर, मुहल्ले में आतंकविरोधी वातावरण बनाना
(d) इनमें सभी
41. सड़क पर जेना का निशान क्यों बना होता है ?
(a) सड़क के सुंदरीकरण के लिए
(b) सड़क पार करने के लिए 
(c) गाड़ी रोकने के लिए
(d) सवारी उतारने के लिए
42. सड़क पर पैदल चलते समय सड़क के किस ओर से चलना चाहिए ?
(a) बाईं ओर से
(b) दाहिनी ओर से
(c) सड़क के बीच के विभाजक पर से
(d) इनमें से कोई नहीं
43. रेलयात्रा में कौन- सा सामान लेकर नहीं चलना चाहिए ? 
(a) अपना सूटकेस 
(b) खाने-पीने का सामान
(c) गैस का सिलिंडर
(d) टिकट
44. निम्नलिखित में कौन आपदा प्रबंधन से संबंधित नहीं है ?
(a) पूर्वानुमान, चेतावनी और प्रशिक्षण
(b) आपदा के समय के प्रबंधन की गतिविधियाँ
(c) आपदा के बाद निश्चित हो जाना
(d) आपदा के बाद भी प्रबंधन कार्य करना
45. ग्रीष्मकाल में निम्नलिखित में किस आपदा की संभावना अधिक रहती है ?
(a) वायुयान दुर्घटना की 
(b) रेल दुर्घटना की
(c) आगजनों की
(d) सड़क दुर्घटना की
46. निम्नलिखित में कौन सामुदायिक आपदा प्रबंधन का प्राथमिक क्रियाकलाप है ?
(a) निकटस्थ स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करना
(b) स्वच्छ जल एवं भोजन का प्रबंध
(c) आपातकालीन राहत शिविर की व्यवस्था
(d) इनमें सभी
47. निम्नलिखित में कौन ग्रामीण आपदा प्रबंधन समिति का प्रमुख कार्य है ?
(a) सब की सुरक्षा
(b) चिकित्सा व्यवस्था करना
(c) राहत शिविर की देखभाल 
(d) इनमें सभी
48. प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं ? निम्नांकित विकल्पों में कौन सबसे अधिक सही माना जाएगा ?
(a) सूरज का ताप अधिक प्राप्त होना
(b) घनी वृष्टि होना
(c) नदी का बाँध टूटना
(d) धन-जन को व्यापक हानि पहुँचानेवाली आकस्मिक दुर्घटना
49. आपदा प्रबंधन किसे कहते हैं ?
(a) भूकंप को रोकना
(b) सुनामी उत्पन्न नहीं होने देना
(c) प्राकृतिक आपदाओं के दुष्परिणामों को कम करने का उपाय किया जाना
(d) स्वच्छ पेयजल का प्रबंध करना
50. इनमें कौन विस्तृत क्षेत्र को प्रभावित करने वाली आपदा है?
(a) भूकंप
(b) ओजोन परत का क्षरण
(c) ज्वालामुखी
(d) बाढ़
51. इनमें कम विनाशकारी आपदा कौन है ?
(a) भूस्खलन
(b) सूनामी
(c) बाढ़
(d) सूखा
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here