BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 14

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 14

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 14

1. निम्न में से कौन-सा शब्द 'अन्' उपसर्ग के योग से बना है?
(1) अनेक
(2) अन्याय
(3) अनार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. 'मैं स्वयं वहीं से आया हूँ।' इस वाक्य में अधोरेखित शब्द का सर्वनाम का प्रकार लिखिए।
(1) संबंधवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) निजवाचक सर्वनाम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. 'उससे दो पत्र लिखे जाएँगे।' इस वाक्य का कर्तृवाच्य लिखिए। 
(1) वह दो पत्र लिखेगा।
(2) वह दो पत्र लिखता है। 
(3) उसने दो पत्र लिखे।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. 'अर्वाचीन' का विलोम शब्द है? 
(1) यथार्थ
(2) प्राचीन
(3) वर्तमान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. 'जो तर्क द्वारा माना जा चुका हो' इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द लिखिए। 
(1) तर्कसिद्ध
(2) तर्कसम्मत
(3) तर्कशास्त्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
खाकर डकार नहीं लेना
(1) हजम न होना
(2) हजम कर जाना
(3) परवाह नहीं करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. इनमें से क्रिया के किस रूप में कर्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता? 
(1) भविष्यकालिक रूप में
(2) भूतकालिक रूप में
(3) आज्ञार्थक रूप में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्य ज्ञात कीजिए।
(1) दीपांशु आते ही रोने लगा।
(2) दीपांशु आया और आते ही रोने लगा।
(3) जैसे ही दीपांशु आया वैसे ही रोने लगा।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. श्री कामता प्रसाद गुरु के अनुसार विराम चिह्नों को किस भाषा से लिया हुआ माना जाता है ?
(1) अरबी
(2) अंग्रेजी
(3) फ्रेंच
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए। आधुनिक युग की मीरा महादेवी वर्मा ने मेरा परिवार नामक संस्मरण लिखा। 
(1) अपूर्ण भूतकाल
(2) आसन्न भूतकाल
(3) पूर्ण भूतकाल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. दिए गए शब्द युग्म का सही शब्द युग्म ज्ञात कीजिए।
इंद्रा : इंद्र
(1) बाधा : इंद्राणी
(2) देवी : शिक्षा
(3) उद्धृत : देवी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विदेशज शब्द नहीं हैं?
(1) फुनगी
(2) पटाखा
(3) तलाश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. इनमें से कौन-सा शब्द 'खग' शब्द का अर्थ नहीं है?
(1) द्विज
(2) पक्षी
(3) मृदुल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. आलंबन तथा उद्दीपन के द्वारा आश्रय के हृदय में स्थायी भाव जागृत या उद्दीपन होने पर आश्रय में जो चेष्टाएँ होती हैं. उन्हें क्या संज्ञा दी जाती है?
(1) अनुभाव
(2) विभाव
(3) स्थायी भाव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. 'मक्खी पर मक्खी मारना' मुहावरे का अर्थ क्या है?
(1) अपने को बहुत बड़ा समझना
(2) हत्या करना
(3) पूरी नकल करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. 'सच्चे लोग कभी हारते नहीं हैं।' इस वाक्य में 'सच्चे' किस प्रकार का विशेषण है?
(1) गुणवाचक विशेषण
(2) सार्वनामिक विशेषण
(3) संख्यावाचक विशेषण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. 'विधि' का विलोम शब्द कौन-सा है ?
(1) कानून
(2) सौभाग्य 
(3) निषेध
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. 'जिसका जन्म पहले हुआ हो' - इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन-सा है ?
(1) अग्रज
(2) अनुज
(3) अज्ञात
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. अमीषा किसी कार्य को स्वयं 14 दिनों में पूरा कर सकती है, जबकि भाव्या इसी कार्य की अकेले पूरा करने में 35 दिन लेती है। इसी कार्य को वे, चित्रा के साथ मिलकर 6 दिनों में पूरा कर सकती हैं। चित्रा को अकेले इसी कार्य को पूरा करने में कितने दिनों की आवश्यकता होगी?
(1) 43
(2) 28
(3) 14
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. 20 सेमी. त्रिज्या वाली एक वृत्ताकार प्लेट को रंगने के लिए 30 मिली लीटर रंग की आवश्यकता होती है। इसी तरह की 80 सेमी. त्रिज्या वाली एक प्लेट को रंगने के लिए आवश्यक रंग की मात्रा ज्ञात. कीजिए।
(1) 360 मिली लीटर
(2) 480 मिली लीटर
(3) 300 मिली लीटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक (HCF) और लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्रमश: 5 और 210 हैं। यदि संख्याएँ 25 और 40 के बीच में है, तो संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
(1) 55
(2) 60
(3) 65
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. P, 25 सेकण्ड में 250 मीटर दौड़ सकता है और Q उतनी ही दूरी 30 सेकण्ड में दौड़ सकता है। यदि दोनों एक ही समय पर दौड़ना शुरू करते हैं, तो 4.5 सेकण्ड के बाद P, Q से कितना आगे होगा? 
(1) 6.9 मीटर
(2) 8.4 मीटर
(3) 9.6 मीटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. एक हवाई जहाज एक समबाहु त्रिभुज के किनारों पर क्रमश: 300 किमी/घंटा, 200 किमी/घंटा और 240 किमी/घंटा की गति से उड़ता है। त्रिभुज के चारों ओर उड़ते समय विमान की औसत गति है:
(1) 150 किमी प्रति घंटा
(2) 240 किमी प्रति घंटा
(3) 140 किमी प्रति घंटा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. एक निश्चित प्रतिष्ठान का बिजली बिल आशिक रूप से तय होता है और आंशिक रूप से बिजली की खपत की इकाइयों की संख्या के आधार पर परिवर्तनशील होता है। एक निश्चित महीने में जब 540 यूनिट की खपत हुई, तो बिल 1800 था। दूसरे महीने में जब 620 मिनट की खपत हुई, तो बिल 2040 था। यदि एक महीने में 500 यूनिट की खपत होती है, तो महीने का बिल है:
(1) 1840 रुपये
(2) 1950 रुपये
(3) 1680 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. कोरिओलिस बल (Coriolis Force) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) यह वायुमंडलीय दाब में अंतर के कारण उत्पन्न होता है।
(2) यह अक्षांश के कोण के अनुक्रमानुपाती होता है।
(3) यह ध्रुवों पर अधिकतम होता है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. सबसे पूर्वी अरुणाचल प्रदेश सूर्योदय, सबसे पश्चिमी गुजरात में सूर्योदय से कितने घंटे पहले होता है? 
(1) डेढ़ घंटे
(2) ढाई घंटे
(3) एक घंटा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
27. भारतीय संविधान में केंद्र एवं राज्य दोनों संसदीय लोकतंत्र के रूप में शासन की ........ संरचना का प्रावधान किया गया है।
(1) एकल प्रणाली (singular system)
(2) द्वैध प्रणाली (dual system)
(3) संघीय (federal)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. निम्नलिखित में से किसे स्टार्च के रूप में संग्रहीत किया जाता है, जिसे पौधे की आवश्यकता के अनुसार आंतरिक ऊर्जा संग्रह के रूप में उपयोग किया जाता है? 
(1) सूर्य का प्रकाश
(2) ऑक्सीजन
(3) कार्बोहाइड्रेट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. उस मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का नाम बताइए, जिसे कचरे-से-ऊर्जा उत्पन्न करने वाले संयंत्र से विद्युत प्राप्त करने वाली देश की पहली परियोजना होने का गौरव प्राप्त है।
(1) चेन्नई मेट्रो
(2) मुम्बई मेट्रो
(3) दिल्ली मेट्रो
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस वर्ष पहली बार 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था ?
(1) 1930
(2) 1947
(3) 1915
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. पादप ऊतकों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? 
(1) फ्लोएम, भोजन को पत्तियों से पौधे के अन्य भागों तक पहुँचाता है।
(2) जाइलम, जल और खनिजों का परिवहन करता है।
(3) जाइलम में सामग्री दोनों दिशाओं में स्थानांतरित हो सकती है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. मानव शरीर के कौन से दो मुख्य अंगों में काफी मात्रा में चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है?
(1) आमाशय और आंतें
(2) फेफड़े और यकृत
(3) हृदय और मस्तिष्क
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. लकड़ी के विभिन्न मुखौटों का उपयोग करके किया जाने वाला लोकप्रिय नृत्य-गंभीरा (Gambhira), किस राज्य से संबंधित है ?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) राजस्थान
(3) तेलंगाना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. स्तनधारियों के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं?
(1) चार
(2) तीन
(3) एक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में 'केंद्रीय बजट' को 'वार्षिक वित्तीय विवरण' के रूप में संदर्भित किया गया है?
(1) अनुच्छेद 102
(2) अनुच्छेद 113
(3) अनुच्छेद 101
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. किस हार्मोन के स्राव के कारण हृदय की धड़कन एवं श्वसन दर में एक साथ वृद्धि होती है ?
(1) सेरोटोनिन (Serotonin)
(2) एड्रेनालाइन (Adrenaline)
(3) एस्ट्रोजेन (Estrogen)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. किसने 21 अक्टूबर, 1943 को आजाद हिंद की अस्थाई सरकार (provisional government of the Azad Hind) के गठन की घोषणा की थी ?
(1) वीर सावरकर
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) सुभाषचंद्र बो
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से कौन सी गैस हमारे वायुमंडल के 78% हिस्से का गठन करती है और कई जीवन के लिए आवश्यक अणुओं का हिस्सा भी है ? 
(1) कार्बन
(2) हीलियम
(3) नाइट्रोजन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. भारत के पूर्वी तट पर स्थित किस स्थान पर अंग्रेजों ने 1611 में अपना पहला 'कारखाना' खोला?
(1) मसूलीपट्टनम (Masulipatnam)
(2) मद्रास (Madras)
(3) तूतीकोरिन ( Tuticorin)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति के आदेश द्वारा एक अंतर्राज्यीय परिषद् का गठन किया जा सकता है?
(1) अनुच्छेद 261
(2) अनुच्छेद 263
(3) अनुच्छेद 262
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. आयर कूट (Eyre Coote) के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने कब पोर्टो नोवो (Porto Novo) में हैदर अली को हराया और मद्रास को बचाया था?
(1) जुलाई, 1771
(2) जुलाई, 1781
(3) जुलाई, 1780
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया है और इसे चाय के अलावा सभी ब्रिटिश अधीनस्थ कारोबारों के लिए खोल दिया? 
(1) विनियामक अधिनियम, 1773
(2) 1813 का चार्टर अधिनियम
(3) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. पीली क्रांति किससे संबंधित है? 
(1) कॉफी के उत्पादन में वृद्धि
(2) तिलहन के उत्पादन में वृद्धि
(3) दूध के उत्पादन में वृद्धि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. निम्नलिखित में से कौन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एक जनजाति है?
(1) फलुनी
(2) जारवा
(3) थारू
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. संचार के लिए, हाथी 103 डेसिबल तक की आवाज उत्पन्न कर सकते हैं लेकिन वे अक्सर कम आवृत्ति वाली ध्वनि का उपयोग करते हैं, जिनमें से कुछ जमीन से होकर गुजरती है। ध्वनियाँ कहलाती हैं
(1) सुपरसोनिक
(2) इन्फ्रासाउंड
(3) अल्ट्रा साउंड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. किस वर्ष ईस्ट इंडिया कंपनी को मुगलों द्वारा दीवानी अधिकार ( राजस्व एकत्र करने और बंगाल, बिहार और उड़ीसा के दीवानी मामलों का फैसला करने का अधिकार) प्रदान किया गया था ? 
(1) 1765
(2) 1800
(3) 1680
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. चंद्रमा को अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में कितना दिन लगता है ?
(1) 20 पृथ्वी दिन
(2) 25.6 पृथ्वी दिन
(3) 29.8 पृथ्वी दिन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. संयुक्त राज्य पर्यावरण संरक्षण एजेंसी की स्थापना कब की गई थी?
(1) दिसम्बर, 1980
(2) मार्च, 1979
(3) दिसम्बर, 1970
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. "जल्लीकट्टू" क्या है?
(1) तमिलनाडु के जन नेता के लिए नाम
(2) मरीना बीच पर खेला जाने वाला एक लोकप्रिय जलक्रीडा
(3) तमिलनाडु में सांडों की लड़ाई का लोकप्रिय उत्सव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. भारत में निम्नलिखित से कौन सा अधिनियम ब्रिटिश प्रधान मंत्री लॉर्ड नॉर्थ की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित था? 
(1) चार्टर एक्ट 1793
(2) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858
(3) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. भारत के किस गवर्नर जनरल ने 1878 में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट प्रस्तावित किया था?
(1) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(2) लॉर्ड लिटन
(3) लॉर्ड मिंटो
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. समुद्री शैवाल का अभिलाक्षणिक रंग प्लास्टिडों में स्थित वर्णकों पर निर्भर करता है। शैवाल का हरा रंग किस वर्णक पर निर्भर करता है?
(1) फायकोसायनिन
(2) कैरोटीन
(3) क्लोरोफिल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. अनुप्रस्थ तरंगें क्या हैं? 
(1) यह एक अनुधैर्य यांत्रिक तरंग है।
(2) इन तरंगों में माध्यम के कण तरंगों के प्रसार की समानांतर दिशा में कंपन करते हैं।
(3) इन तरंगों में माध्यम के कण तरंगों के प्रसार की लंबवत दिशा में कंपन करते हैं।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. एक ही पदार्थ के अणुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को कहते हैं? 
(1) कैपिलैरिटि
(2) ससंजक बल
(3) पृष्ठ तनाव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्राचीनकाल में 'मगध' के नाम से जाना जाता था? 
(1) गंगा का दक्षिणी क्षेत्र
(2) गंगा तथा यमुना के मध्य का क्षेत्र
(3) गंगा का उत्तरी क्षेत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
56. 'वेदों की ओर लौट चलो' यह किस धर्म सुधारक का नारा था? 
(1) राममोहन राय
(2) केशव चन्द्र सेन
(3) दयानन्द सरस्वती
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. कांग्रेस ने कब और कहाँ "पूर्ण स्वतंत्रता' को अपना लक्ष्य घोषित किया?
(1) गया, 1922
(2) लाहौर, 1929
(3) मद्रास, 1927
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. पेंटिंग की उस शैली की पहचान कीजिए जिसने पेंटिंग की मराठा शैली को प्रभावित किया।
(1) कला शैली
(2) वर्ली कला
(3) राजपूत कला
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय के पूर्वी गेट पर राष्ट्रीय झण्डे को फहराया 
(1) वकीलों ने
(2) अध्यापकों ने
(3) विद्यार्थियों ने
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. किस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म की हीनयान और महायान शाखाओं का उदय हुआ? 
(1) पहली
(2) दूसरी
(3) चौथी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. पहली रेलवे लाइन भारत में किसके समय में बिछाई गई?
(1) लॉर्ड वेलेजली
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड कैनिंग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से कौन-सा आखेटकखाद्य संग्राहक के एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर घूमते रहने का कारण नहीं था?
(1) एक स्थान पर रहने से संसाधनों में कमी हो जाती थी
(2) उन जानवरों का पीछा करना, जिसका वे शिकार करते थे
(3) संसाधनों के लिए अन्य आखेटक- खाद्य संग्राहक समूहों से संघर्ष करना,
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शासन के दौरान किस राजस्व बन्दोबस्त के अन्तर्गत राजस्व एकत्र करने और उसे कम्पनी को अदा करने की जिम्मेदारी गाँव के मुखिया को सौंपी गई?
(1) महालवारी बन्दोबस्त
(2) स्थायी बन्दोबस्त
(3) रैय्यतवाड़ी बन्दोबस्त
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. किस मुख्य उद्देश्य से सम्राट अशोक ने अपनी प्रजा में 'धम्म' का प्रचार किया?
(1) बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु
(2) ब्राह्मण धर्म को हतोत्साहित करने हेतु
(3) अपनी प्रजा के नैतिक और आध्यात्मिक विकास हेतु
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(1) ब्रह्म समाज - रामकृष्ण परमहंस 
(2) आर्य समाज - राजा राममोहन राय 
(3) थियोसोफिकल सोसाइटी- एनी बेसेण्ट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में कोई नहीं
66. प्रथम विश्व युद्ध ने किस प्रकार भारत की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति बदल दी?
(1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों पर छ: वर्ष के लिए रोक लगा दी गई ।
(2) कीमतों में भारी गिरावट होने से जन सामान्य लाभान्वित हुए
(3) युद्ध ने औद्योगिक वस्तुओं की माँग में वृद्धि कर दी जिसमें भारतीय उद्योगों का विस्तार हुआ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. 1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था? 
(1) बांकीपुर जेल
(2) हजारीबाग जेल
(3) कैम्प जेल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांतों का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किया था -
(1) सच्चिदानन्द सिन्हा ने
(2) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
(3) जे. बी. कृपलानी ने
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. आधुनिक भारत का जनक किसे कहा जाता है ?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(3) राजा राममोहन राय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. इन्द्र को ऋग्वेद में किस नाम से पुकारा गया है?
(1) वीरेन्द्र
(2) पुरन्दर
(3) पशुपति
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. वह कौन-सा मुस्लिम यात्री था जो विजयनगर के राजदरबार में आया था?
(1) अल उमरी
(2) अल बरूनी
(3) अब्दुर्र रज्जाक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. वैदिक युग में कौन-सी सामाजिक कुप्रथा प्रचलित थी?
(1) बाल विवाह
(2) सती प्रथा
(3) बहुपत्नी प्रथा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. एक प्रत्यक्षदर्शी ने भारत की किस इमारत से उत्प्रेरित होकर कहा था कि 'उसे जन्नत से धरती पर उतारा गया है?
(1) दिल्ली के लाल किले का भवन
(2) ताजमहल
(3) हीरा महल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन-सा कालक्रम के अनुसार सही है?
(1) नामदेव, चैतन्य, तुलसी, रामानुज
(2) रामानुज, नामदेव, चैतन्य, तुलसी
(3) नामदेव, रामानुज, चैतन्य, तुलसी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. 8वीं से 14वीं शताब्दी के राजपूतों के बारे में निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए तथा सही कथन/कथनों को चयन कीजिएः 
(1) राजपूतों का नाम 'राजपुत्र' से लिया गया है. जिसका अर्थ किसी शासक का पुत्र होता है।
(2) वे योद्धाओं के समूह थे, जिन्होंने क्षत्रिय जाति होने की हैसियत का दावा किया था।
(3) कवि और चारण राजपूतों का गुणगान करते थे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. 1937 के प्रांतीय चुनावों के बाद प्रांतों में कांग्रेस के मंत्रालयों ने नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा एवं विस्तार के लिए अनेक कदम उठाये। निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा कदम नहीं था ?
(1) प्रेस पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिये गये।
(2) कम्युनिस्ट पार्टी पर लगे प्रतिबंध को वापस ले लिया गया।
(3) जब्त किये गये हथियारों को वापस कर दिया गया और छीन लिये गये हथियारों के लाइसेंस बहाल कर दिये गये।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. शीतोष्ण चक्रवात निम्नलिखित में से किसके तथा मेहरगढ़ में कई कब्रिस्तान पाए द्वारा अभिलक्षित होते हैं?
(1) वाताग्र
(2) अपसारी बल
(3) शुष्क पवन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
78. निम्नलिखित जीवोमों में से किस एक में सर्वाधिक प्रजाति विविधता पायी जाती है?
(1) शीतोष्ण वन
(2) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
(3) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. झारखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद बिहार का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है-
(1) लगभग 88,286 लाख वर्ग किमी.
(2) लगभग 93,129 लाख वर्ग किमी.
(3) लगभग 79,719 लाख वर्ग किमी.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. दक्षिणी हिमालय पर्वतमाला से उत्तरी हिमालय पर्वतमाला तक पर्वत श्रृंखलाओं का सही क्रम चुनिए :
(1) लघु हिमालय - शिवालिक - हिमाद्री
(2) शिवालिक - हिमाद्री - लघु हिमालय
(3) हिमाद्री - लघु हिमालय - शिवालिक 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. दिल्ली और आगरा शहरों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा तथा गन्दा जल प्रदूषित कर रहा है
(1) कावेरी नदी
(2) यमुना नदी
(3) नर्मदा नदी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. उत्तरी उत्तर प्रदेश में दलदली एवं वनाच्छादित भूमि को किस नाम से जानते हैं?
(1) खादर
(2) बांगर
(3) तराई
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. ज्वालामुखी उद्गार के निम्नलिखित प्रकारों में से कौन-सा एक प्रायः विस्फोटक नहीं होता है ?
(1) पीलियन
(2) हवाईयन
(3) स्ट्राम्बोलियन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. पृथ्वी की उत्पत्ति की निहारिका परिकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था ? 
(1) काण्ट
(2) होयल
(3) लाप्लास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. भारतीय सर्वेक्षण विभाग के 1 : 50000 मापनी वाले स्थलाकृतिक मानचित्रों में कृषि क्षेत्र को प्रदर्शित करने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा रंग प्रयोग किया जाता है ? 
(1) हल्का रंग
(2) भूरा
(3) पीला
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(1) भावनगर - ज्वारीय विद्युत परियोजना 
(2) कोलकाता - भू-तापीय ऊर्जा केन्द्र
(3) कोयना - जल विद्युत परियोजना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?
(1) Cwg
(2) Aw
(3) CA'w
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
88. बिहार के किस जिले में सबसे अधिक नहर - सिंचित क्षेत्र है ?
(1) पश्चिमी चम्पारण
(2) भोजपुर
(3) रोहतास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. दक्षिणी दोलन (Southern Oscillation) कहते हैं
(1) दक्षिणी अमेरिकी तापमान तथा मानसूनी वर्षा के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध को
(2) दक्षिणी अमेरिकी तापमान तथा वायुभार के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध को
(3) प्रशान्त महासागरीय वायुभार एवं हिन्द महासागरीय वायुभार के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध को
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
90. सर क्रीक (Sir Creek) विवाद है 
(1) भारत बांग्लादेश के मध्य
(2) भारत चीन के मध्य
(3) भारत पाकिस्तान के मध्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. संयुक्त राज्य अमेरिका का कौन-सा औद्योगिक प्रदेश मिशीगन झील के दक्षिण में स्थित है?
(1) न्यू इंग्लैंड प्रदेश
(2) शिकागो - गैरी प्रदेश
(3) अलबामा प्रदेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
92. पृथ्वी की अपने कक्ष में सूर्य से निकटतम दूरी को कहते हैं
(1) अपसौर (Aphelion )
(2) उपसौर (Perthelion )
(3) अपभू (Apogee)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here