NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Management of Natural Resources प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

Management of Natural Resources प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Management of Natural Resources प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Management of Natural Resources प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

1. नीचे दी गई सूची में से उस वस्तु को चुनिए जो एक प्राकृतिक संसाधन नहीं है
(a) मृदा
(c) विद्युत
(b) जल
(d) वायु 
उत्तर - (c)
2. विश्व का सबसे तेजी के साथ घटता जा रहा प्राकृतिक संसाधन कौन-सा है ?
(a) जल
(b) वन
(c) पवन
(d) सूर्य का प्रकाश
उत्तर - (b)
3. प्राकृतिक संसाधन की सबसे उपयुक्त परिभाषा यह है कि यह ऐसा उपयोगी वस्तु/पदार्थ हैं जो
(a) केवल पृथ्वी पर विद्यमान है
(b) प्रकृति की एक ऐसी देन जो मानव जाति के लिए बहुत लाभप्रद है
(c) मानव द्वारा निर्मित एक पदार्थ जिसे प्रकृति को सौंप दिया गया है
(d) केवल वनों में पाया जाता है
उत्तर - (b)
4. गंगा नदी में कॉलिफॉर्म जीवाणुओं के प्रचुर मात्रा में पाए जाने का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) जल में अधजली लाशों को प्रवाहित करना
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योगों से निकलने वाले बहि:स्रावों का प्रवाहित किया जाना
(c) कपड़े धोना
(d) भस्म को जल में प्रवाहित करना
उत्तर - (a)
5. किसी नदी के तट पर से, जहाँ अनेक फैक्ट्रियों के बहि:स्राव आकर जल में प्रवाहित हो रहे थे, एकत्रित किए जल-नमूने को pH 3.5 - 4.5 की परास में अम्लीय पाया गया । निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से कौन-सी फैक्ट्री के बहि:स्राव के कारण नदी के जल का pH कम हो गया ?
(a) साबुन और अपमाजंक फैक्टो 
(b) सीसे की बैटरी बनाने वाले फैक्ट्रो
(c) प्लास्टिक के प्यालों का निर्माण करने वाली फैक्टो
(d) अल्कोहल फैक्ट्री
उत्तर - (b)
6. अलवण जलीय पौधों और जंतुओं के जीवन के लिए सबसे अधिक सहायक pH परास कौन-सा है ?
(a) 6.5-7.3 
(b) 2.0-3.5 
(c) 3.5-5.0
(d) 9.0-10.5
उत्तर - (a)
7. वे तीन 'R' कौन से हैं जो हमें प्राकृतिक संसाधनों को लंबो अवधि तक संरक्षित बनाए रखने में सहायक होंगे ?
(a) पुन:चक्रण (Recycle). पुनरुत्पादन (Regenerate). पुन:उपयोग (Reuse)/recvcle. regenerate, reuse
(b) कम उपयोग (Reduce). पुनरुत्पादन (Regenerate). पुन: उपयोग (Reuse)/reduce, regenerate, reuse
(c) कम उपयोग (Reduce). पुन: उपयोग (Reuse), पुन:वितरण (Redistribute)/reduce, reuse, redistribute 
 (d) कम उपयोग (Reduce). पुन: चक्रण (Recycle). पुन: उपयोग (Reuse)/reduce. recycle. reuse
उत्तर - (d)
8. यहाँ जैव-विविधता से संबंधित कुछ कथनों में से उन कथनों को चुनिए जो जैव-विविधता की संकल्पना का सही वर्णन करते हैं। 
(i) जैव-विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले पादपजात और प्राणिजात की विभिन्न स्पीशीजे 
(ii) जैव-विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाए जाने वाला पादपजात
(iii) जैव विविधता वन में अपेक्षाकृत अधिक होती है
(iv) जैव विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाई जाने वाली एक विशेष स्पीशीज की वष्टियों की कुल संख्या
(a) (i) और (ii) 
(b) (ii) और (iv)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर - (c)
9. यहाँ दिए गए कथनों में से उन कथनों को चुनिए जो दीर्घोपयोगी विकास की संकल्पना का सही वर्णन करते हैं
(i) पर्यावरण को कम-से-कम क्षति पहुँचाए बिना योजनाबद्ध वृद्धि
(ii) पर्यावरण को होने वाली क्षति की सीमा की चिंता किये बिना वृद्धि
(iii) पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सभी विकास कार्यों को रोक देना
(iv) ऐसी वृद्धि जो सभी पणधारियों को मान्य हो 
(a) (i) और (iv)
(b) (ii) और (iii)
(c) (ii) और (iv)
(d) केवल (iii) 
उत्तर - (a)
10. हमारे देश में, बड़े-बड़े वन क्षेत्रों को साफ कर दिया गया है और पौधों की केवल एक ही स्पीशीज की खेती की जाती है। यह पद्धति प्रोत्साहित करती है
(a) क्षेत्र की जैव-विविधता को
(b) क्षेत्र में एकलकृषि को
(c) प्राकृतिक वन की वृद्धि को
(d) क्षेत्र में प्राकृतिक पारितंत्र के परीक्षण को
उत्तर - (b)
11. एक सफल वनसंरक्षण क्रियानीति में क्या शामिल होना चाहिए ? 
(a) उच्चतम पोषी स्तर के जंतुओं का संरक्षण
(b) केवल उपभोक्ताओं का संरक्षण 
(c) केवल शाकाहारियों का संरक्षण 
(d) सभी भौतिक और जैविक संघटकों के संरक्षण के लिए व्यापक कार्यक्रम 
उत्तर - (d)
12. 'चिपको आन्दोलन' से मिलने वाला महत्वपूर्ण संदेश कौन-सा है ?
(a) वन संरक्षण प्रयासों में समुदाय को शामिल करना 
(b) वन संरक्षण प्रयासों में समुदाय की उपेक्षा करना 
(c) विकास कार्यक्रमों के लिए वन के वृक्षों को काट डालना 
(d) सरकारी एजेंसियों को निर्विवाद रूप से यह अधिकार होता है। कि वे वनों के वृक्षों को काटने के लिए आदेश दे सकें
उत्तर - (a)
13. हमारे देश में नर्मदा नदी के आर-पार बने बाँधों, जैसे टेहरी और अल्माटी बाँधों की ऊँचाई बढ़ाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन चुनिए जिनसे इस बात का संकेत • मिलता हो कि बाँधों की ऊँचाई बढ़ाने से क्या परिणाम होंगे
(i) क्षेत्र के स्थलीय पादपजात और प्राणिजात पूरी तरह नष्ट हो जाएँगे
(ii) क्षेत्र में रह रहे लोग और पालतू जानवर अव्यवस्थित हो जाएँगे
(iii) खेती के लिए उपयोगी जमीन स्थायी रूप से नष्ट हो जाएँगे
(iv) इससे लोगों को स्थायी नौकरी मिल सकेगी
(a) (i) और (iii) 
(b) (i), (ii) और (iii)
(c) (ii) और (iv)
(d) (i), (iii) और (iv)
उत्तर - (b)
14. GAP संक्षिप्तिकरण को पूरा लिखिए-
(a) प्रदूषण नियंत्रण की सरकारी एजेंसी 
(b) प्रकाश संश्लेशण द्वारा सकल स्वांगीकरण
(c) गंगा एक्शन प्लान 
(d) प्राणि संरक्षण की सरकारी एजेंसी
उत्तर - (c)
15. गलत कथन चुनिए
(a) आर्थिक विकास का संबंध पर्यावरण संरक्षण से है
(b) दीर्घोपयोगी विकास से वर्तमान पीढ़ी के लिए विकास और भावी पीढ़ियों के लिए संसाधनों के संरक्षण को प्रोत्साहन मिलता है/
(c) दीर्घोपयोगी (संपोषित) विकास पणधारियों के दृष्टिकोणों का कोई ध्यान नहीं रखता 
(d) दीर्घोपयोगी विकास, दीर्घकालिक आयोजित और स्थायी विकास होता है
उत्तर - (c)
16. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(a) आम का वृक्ष
(b) साँप 
(c) पवन
(d) काष्ठगृह 
उत्तर - (d)
17. गलत कथन चुनिए :
(a) वनों में विभिन्न प्रकार के उत्पाद मिलते हैं
(b) वनों में अपेक्षाकृत अधिक पादप जैव-विविधता पाई जाती है
(c) वनों में मृदा संरक्षण नहीं होता 
(d) 4नों से जल संरक्षण होता है
उत्तर - (c)
18. बंगाल के अराबाड़ी वनों में किसकी बहुलता पाई जाती है ?
(a) चीड़
(b) साल 
(c) बाँस
(d) गरान ( मैंग्रोव) 
उत्तर - (b)
19. भूजल की कमी किसके कारण नहीं होती ?
(a) वनोन्मूलन
(b) ताप बिजली घर 
(c) वनों का ह्रास और वर्षा में कमी 
(d) ऐसी फसलों की खेती करना जिनके लिए अधिक पानी आवश्यकता होती है
उत्तर - (a)
20. बड़े-बड़े बाँधों के निर्माण किए जाने का विरोध किसके कारण होता है ?
(a) सामाजिक कारणों के 
(b) आर्थिक कारणों के 
(c) पर्यावरण कारणों के
(d) उपरोक्त सभी के
उत्तर - (d)
21. खादिन, बधिस, अहार और कटाव वे प्राचीन संरचनाएँ हैं जो निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयोग की जाती थी ?
(a) अनाज भंडारण
(b) काष्ठ भंडारण
(c) जल-संभरण
(d) पेट्रोलियम, काष्ठ, सूर्य 
उत्तर - (c)
22. शब्दों के उस सही संयोजन को चुनिए जिसमें जीवाश्मी ईंधन नहीं होता :
(a) पवन, महासागर और कोयला
(b) केरोसीन, पवन और ज्वार
(c) पवन, काष्ठ, सूर्य
(d) पेट्रोलियम, काष्ठ, सूर्य
उत्तर - (c)
23. निम्नलिखित में से पारिहितैषी क्रियाकलाप चुनिए :
(a) परिवहन के लिए मोटर गाड़ी का उपयोग करना
(b) खरीददारी के लिए पोलीथिन की थैलियों का उपयोग करना
(c) कपड़े रंगने के लिए रंगों का उपयोग करना
(d) सिंचाई के लिए बिजली के उत्पादन हेतु पवन-मिलों का उपयोग करना
उत्तर - (d)
24. बाढ़ के पानी से जलमग्न नालियों के आर-पार छोटे-छोटे रोक बाँघ बनाना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वे
(i) सिंचाई के लिए पानी रोके रखते हैं
(ii) पानी रोके रखते हैं और मृदा कटाव को नहीं होने देते
(iii) भूजल का पुनर्भरण हो जाता है
(iv) पानी को स्थायी तौर पर रोके रखते हैं
(a) (i) और (iv)
(b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (iv)
(d) (ii) और (iv)
उत्तर - (b)

ANSWERS

DISCUSSION

1. (c) वे संसाधन जो प्रकृति द्वारा सीधे उपलब्ध कराए जाते हैं प्राकृतिक संसाधन कहलाते हैं जैसे- मृदा, जल, वायु
  • जो मानव द्वारा बनाये जाते हैं वे अप्राकृतिक संसाधन कहलाते हैं। जैसे- विद्युत
  • वे प्राकृतिक संसाधन जो प्रकृति में असीमित रूप से पाया जाता है उन्हें अटूट प्राकृतिक संसाधन कहते हैं। जैसे-धुप, पानी, हवा
  • वे प्राकृतिक संसाधन जिनकी मात्रा प्रकृति में सीमित होती है। सम्पूर्ण प्राकृतिक संसाधन कहलाते हैं जैसे- कोयला, पेट्रोलियम, जंगल।
  • जिन देशों के पास प्राकृतिक संसाधन जितनी अधिक होगी विश्व में उनकी स्थिति उतनी ही मजबुत होगी ।
2. (b) विश्व का सबसे तेजी के साथ घटता जा रहा प्राकृतिक संसाधन वन है।
  • वनों की कटाई तेजी से हो रही है इसलिए घट रहा है।
  • पृथ्वी पर 71% जल पाए जाते हैं।
  • पवन नवीकरणीय ऊर्जा का उदाहरण है।
  • वन देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 24.62% है।
3. (b) प्राकृतिक संसाधन प्रकृति की एक ऐसी देन है जो मानव जाति के लिए बहुत लाभप्रद है।
  • प्राकृतिक संसाधन के कुछ उदाहरण जैसे- मृदा, जल, वायु, वन
  • प्राकृतिक संसाधन मानव जीवन के लिए आवश्यक है इसलिए इसे संरक्षित किया जाता है।
4. (a) जल में अधजली लाशों को प्रवाहित करना गंगा नदी में कालिफार्म जीवाणुओं के प्रचुर मात्रा में पाए जाने का प्रमुख कारण है।
  • कालिफार्म एक प्रकार का जीवाणु है जो कि पानी के माइक्रोबायोलॉजिकल अध्ययन के लिए सूचक अवयव के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
  • कालीफार्म विशिष्ट वैक्टीरिया का एक समूह होता है जो मिट्टी, खराब सब्जी, पशुओं का मल अथवा गन्दे सतह जल में पाया जाता है।
5. (b) सीसे की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री के बहिस्त्राव के कारण नदी के जल का PH मान 3.5- 4.5 हो गया है।
  • सीसे की बैटरी में H2SO4 (सल्फ्यूरिक अम्ल) पाया जाता है इसी के कारण PH मान घट जाता है।
  • सीसे की बैटरी में एक या अधिक सेल श्रेणीक्रम में जुड़े होते हैं।
  • इसका अविष्कार 1869 ई० में हुआ था।
  • इसका अविष्कार गैस्टन प्लेन्टी ने किया था।
  • ये फ्रांस के भौतिकशास्त्री थे।
6. (a) अलवणीय जलीय पौधों और जंतुओं के जीवन के लिए सबसे अधिक सहायक pH मान 7 होता है।
  • अलवणीय जलीय पौधे पर प्रकाश का गहरा प्रभाव पड़ता है।
  • अलवणीय जलीय पौधे समशीतोष्ण क्षेत्रों में जल की उपरी सतह पर जम जाती है परन्तु जीव इस हिच्छादित सतह के नीचे जीवित रहते हैं।
7. (d) वे तीन R है → कम उपयोग (Reduce), पुनः चक्रण (Recycle) तथा पुन: उपयोग (Reuse)
  • ये तीनों प्राकृतिक संसाधनों को लंबी अवधि तक संरक्षित बनाए रखने में सहायक होते हैं।
  • प्राकृतिक संसाधन का जीतना कम उपयोग होगा उतना ही ज्यादा दिन तक चलेगा।
8. (c) जैव-विविधता का अर्थ है किसी क्षेत्र में पाए जाने वाली पादपजात और प्राणीजात की विभिन्न स्पीशीजें ।
  • जैव-विविधता वन में अपेक्षाकृत अधिक होती है।
  • क्योंकि वनों में भिन्न-भिन्न प्रकार की वनस्पतियाँ पाई जाती है।
  • वनों में भिन्न-भिन्न प्रकार के जानवर भी पाए जाते हैं।
9. (a) पर्यावरण को कम-से-कम क्षति पहुँचाए बिना योजनावद्ध वृद्धि करना।
  • ऐसी वृद्धि जो सभी पणधारियों को मान्य हो ।
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 ई० में आया था।
  • पर्यावरण को संविधान के अनुच्छेद 48A में रखा गया है।
  • पर्यावरण को राज्य के नीति निर्देशक तत्व में रखा गया है।
10. (b) जब किसी क्षेत्र में लम्बे समय तक कम वर्षा होती है या नहीं होती है, तो इसे सुखा या अकाल कहा जाता है।
  • सुखे के कारण प्रभावित क्षेत्र की कृषी पर एवं वहाँ के पर्यावरण पर अत्यन्त प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
  • हमारे देश में बड़े-बड़े वन क्षेत्रों को साफ कर दिया गया है और पौधों की केवल एक ही स्पीशीज की खेती की जाती है। यह पद्धति क्षेत्र में एकल कृषी को प्रोत्साहीत करती है।
11. (d) एक सफल वन संरक्षण क्रियानीति में सभी भौतिक और जैविक संघटकों के संरक्षण के लिए व्यापक कार्यक्रम सामिल होना चाहिए।
  • वन संरक्षण अधिनियम 1980 में आया था।
  • इस समय इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री थी।
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 में आया था।
12. (a) चिपको आन्दोलन उत्तराखण्ड के चमोली जिला में हुआ था।
  • यह 1973 ई० में हुआ था।
  • इस आन्दोलन की शुरूआत सुन्दरलाल बहुगुणा, कामरेड गोविन्द सिंह रावत, चण्डीप्रसाद भट्ट तथा श्रीमती गौरा देवी के नेतृत्व में हुआ था।
  • यह वनों की कटाई को रोकने के लिए हुआ था।
  • इसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।
  • इस आंदोलन में महिलाएँ पेड़ों से चिपक जाती थी ताकी पेड़ों की कटाई को रोका जा सके। 
  • दक्षिण भारत में चिपको आन्दोलन पांडुरंग हेगड़े ने किया था।
  • दक्षिण भारत में चिपको आंदोलन को अप्पिको आंदोलन कहा जाता है।
13. (b) क्षेत्र के स्थलीय पादपजात और प्राणिजात पूरी तरह नष्ट हो जाऐंगे। 
  • क्षेत्र में रह रहे लोग और पालतु जानवर अव्यस्थित हो जाऐंगे।
  • खेती के लिए उपयोगी जमीन स्थायी रूप से नष्ट हो जाएगी।
14. (c) गंगा एक्सन प्लान की शुरूआत 1985 में हुआ था।
  • इस योजना के बदौलत गंगा के किनारे बसे शहरों और कारखानों में गंदे और जहरीले पानी को साफ करने के प्लांट लगाए गए है।
  • इस योजना की शुरूआत तत्कालिन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने किया था।
15. (c) दीर्घोपयोगी (संपोषित) विकाश पणधारियों के दृष्टिकोणों का कोई ध्यान नहीं रखता है।
  • जबकि आर्थिक विकाश का संबंध पर्यावरण संरक्षण से है।
  • दीर्घपयोगी विकास, दीर्घकालिक आयोजित और स्थायी विकाश होता है।
  • दीर्घोपयोगी विकास से वर्तमान पीढ़ी के लिए विकास और भावी पीढ़ियों के लिए संसाधनों के संरक्षण को प्रोत्साहन मिलता है।
16. (d) काष्ठगृह (Wooden House) प्राकृतिक संसाधन नहीं है।
  • जबकि आम का वृक्ष, साँप, पवन etc प्राकृतिक संसाधन है।
  • प्राकृतिक संसाधन वे होते हैं जो हमे प्रकृति से सीधे मिलते हैं। जैसे सूर्य का प्रकाश, हवा, जल etc.
  • अप्राकृतिक संसाधन वे होते हैं जो हमे प्रकृति से सीधे नहीं मिलते हैं। जैसे- विद्युत, मोटरकार etc.
17. (c) वनों में मृदा संरक्षण नहीं होता है यह गलत है। 
  • वनों में मृदा संरक्षण होता है।
  • वनों में विभिन्न प्रकार के उत्पाद मिलते हैं।
  • वनों में अपेक्षाकृत अधिक पादप जैव-विविधता पाई जाती है।
  • वनों से जल संरक्षण होता है।
  • वन संरक्षण अधिनियम 1980 में आया था।
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में आया था।
18. (b) बंगाल के अराबाड़ी वनों में साल की बहुलता पायी जाती है। 
  • चीड़ एक अनावृतबिजी पौधा है।
  • चीड़ के पेड़ पृथ्वी के उत्तरी गोलाद्ध में पाए जाते हैं।
  • बांस ग्रामीण कुल की अत्यंत उपयोगी घास है जो भारत के प्रत्येक क्षेत्र में पाई जाती है।
  • मैंग्रोव वन सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में पाए जाते हैं।
19. (a) भुजल की कमी वनोन्मूलन के कारण नहीं होती है।
  • वृक्षारोपण के कारण मृदा में नमी बना रहता है।
  • वनों का ह्रास और वर्षा की कमी के कारण भूजल की कमी हो जाती है।
  • ताप बिजली घर के कारण भूजल की कमी हो जाती है। 
  • भारत में प्रथम परमाणु विद्युत संयंत्र की स्थापना USA की सहायता से वर्ष 1969 में महाराष्ट्र के तारापूर में की गयी थी। 
20. (d) बड़े-बड़े बांधों के निर्माण किए जाने का विरोध सामाजिक कारणों से होता है क्योंकि बांध बनने से बहुत गाँव प्रभावित हो जाते हैं।
  • बांध बनाने में बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं इसलिए इसका विरोध आर्थिक कारणों से होता है।
  • बांध बनाने के लिए बहुत ज्यादा वनों की कटाई हो जाती या पर्यावरण का नुकसान होता है इसलिए इसका विरोध होता है।
21. (c) वर्षा जल संचयन को जल-संभरण कहते हैं।
  • खादिन राजस्थान का वर्षा जल संचयन है।
  • बधिस मध्य प्रदेश का वर्षा जल संचयन है।
  • अहार बिहार का बांध है।
  • कटाव कर्नाटक का बांध है।
  • वर्षा जल संचयन बांध बना कर किया जाता है।
  • वर्षा जल संचयन के माध्यम से हम वर्षा के जल को एक जगह इकट्ठा कर सकते हैं।
22. (c) पवन, काष्ठ, सूर्य में जीवाश्मी ईंधन नहीं होता है।
  • कोयला, केरोसीन, पेट्रोलियम सब जीवाश्म ईंधन है।
  • कोयला, केरोसीन, पेट्रोलियम अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत हैं।
  • पेट्रोल, केरोसीन में ऑक्सीजन नहीं पाया जाता है।
  • सूर्य में 73% हाइड्रोजन पाया जाता है।
  • सूर्य में 25% हिलियम पाया जाता है।
23. (d) सिंचाई के लिए बिजली के उत्पादन हेतु पवन मिलों का उपयोग करना परिहितैषी क्रियाकलाप है।
  • परिवहन के लिए मोटर गाड़ी का उपयोग करना परिहितैषी क्रियाकलाप नहीं है।
  • परिहितैषी वे है जो मानव जीवन को बिना नुकसान पहुँचाए अपना काम करें।
  • कपड़े रंगने के लिए रंगों का उपयोग करना परिहितैषी नहीं है।
  • पॉलिथीन का उपयोग परिहितैषी नहीं है क्योंकि यह गलता नहीं है।
24. (b) बाढ़ के पानी से जलमग्न नदियों के आर पर छोटे-छोटे रोकबांध बनाना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि:
  • पानी रोके रखते हैं और मृदा कटाव को नहीं होने देते
  • भूजल का पूनर्भरण हो जाता है। 
  • भारत का सबसे बड़ा बांध भाखड़ा नांगल बांध है।
  • भारत का सबसे लम्बा बांध हिराकुण्ड बांध है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here