BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 13

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 13

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 13

1. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो अव्यय के भेद का सही विकल्प हो ।
मनुष्य पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता है।
(1) क्रियाविशेषण अव्यय
(2) समुच्चयबोधक अव्यय
(3) संबंधबोधक अव्यय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के अनुसार विशेषण के भेद वाला विकल्प हो ।
गिलास में बहुत (कम) दूध बचा है।
(1) व्यक्तिवाचक विशेषण
(2) सार्वनामिक विशेषण
(3) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित प्रश्न में विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो शुद्ध शब्द का सही विकल्प है।
(1) आगतुंक 
(2) आगतुक
(3) आगंतुक 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. 'रामू बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टांग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा ?
(1) अर्द्धविराम
(2) अल्प विराम
(3) विवरण चिह्न
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के लिए वृत्ति के भेद का सबसे अच्छा विकल्प है।
गृहकार्य करने में कृपया मेरी सहायता कीजिए ।
(1) संदेहार्थ
(2) संभावनार्थ
(3) अनुनय-विनय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के काल का सही विकल्प हो । दीपक स्कूल से घर पहुँचने वाला होगा। 
(1) तात्कालिक वर्तमान काल
(2) संदिग्ध वर्तमान काल
(3) आसन्न भूतकाल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. 'पत्र' शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह निम्न है-
(1) पानी, पत्र, सूर्य
(2) पवित्र, पत्रा, साँप
(3) पत्ता, चिट्ठी, पंख
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
जहर उगलना -
(1) बहुत कम बोलना
(2) कड़वी बात कहना
(3) समय नष्ट करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन-सा विकल्प तत्सम तद्भव की दृष्टि से सही नहीं है?
(1) पाषाण - पाहन
(2) रात्रि - निशा
(3) शूकर-सूअर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. 'अधिष्ठाता' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? 
(1) अधिक
(2) अधि
(3) अय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'तिमिर' का पर्यायवाची है?
(1) शब्द
(2) अंधकार
(3) किरण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. 'कहने से कुम्हार गधे पर नहीं चढ़ता' इस लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(1) किसी के कहने से गलत काम करना बुद्धिमानी नहीं है।
(2) जो कहो उससे विपरीत काम करने वाला
(3) हठी मनुष्य किसी का कहना नहीं मानता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना की जाए, वहाँ कौन-सा अलंकार है? 
(1) उत्प्रेक्षा
(2) अतिशयोक्ति
(3) उपमा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. निम्न में से कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है?
(1) जोगी
(2) जटा
(3) यम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से किस वाक्य में 'कर्तृवाच्य' का प्रयोग हुआ है?
(1) मजदूर से दर्द के कारण उठा नहीं गया।
(2) छात्रों द्वारा सजावट की गई।
(3) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. 'खानपान' में कौन-सा समास है?
(1) द्विगु समास
(2) बहुव्रीहि समास
(3) द्वंद्व समास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. 'हे शरणदायिनी देवी तू करती सबका त्रान है। तू मातृभूमि, संतान हमें, तू जननी, तू प्राण है।' में कौन-सा छन्द है?
(1) उल्लाला
(2) इंद्रवज्रा
(3) रोला
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. 'वह जमीन जिसमें कुछ भी पैदा न हो' इस वाक्यांश के लिए उपर्युक्त शब्द लिखिए।
(1) भुभूड
(2) वनखंडी
(3) ऊसर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(1) सभा
(2) गृह
(3) चंदन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. एक बस 50 किमी की यात्रा 95 मिनट में करती है और शेष 70 किमी की यात्रा 85 मिनट में पूरी करती है। बस की औसत चाल कितनी है?
(1) 40 किमी./घंटा
(2) 20 किमी./घंटा
(3) 80 किमी / घंटा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं में
21. A किसी कार्य को अकेला 12 दिनों पूरा करता है, जबकि B इस कार्य को अकेला 15 दिनों में पूरा करता है। C की मदद से दोनों उस काम को 5 दिनों में पूरा कर लेते हैं। अगर उन्हें उस पूरे कार्य के लिए 2880 रुपये प्रदान किया जाता है, तो उसमें 'C' की हिस्सेदारी कितनी होगी?
(1) 760 रुपये
(2) 740 रुपये
(3) 700 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. एक लड़का किसी किताब का 38 प्रतिशत हिस्सा एक दिन में पढ़ लेता है, में और 45 प्रतिशत हिस्सा अगले दिन पढ़ लेता है। अगर उस किताब में 45 पेज शेष बच जाते हैं तो किताब के कुल पृष्ठों की संख्या कितनी है?
(1) 380
(2) 330
(3) 360
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. एक निश्चित राशि पर 5% प्रति वर्ष की दर से 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 23783 रुपये है तो उसी तारीख और उसी समान अवधि में साधारण ब्याज कितना होगा ?
(1) 3,600 रुपये
(2) 3,400 रुपये
(3) 3,440 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. महारत्न का दर्जा प्राप्त करने हेतु कौन-सा मानदंड पूरा करना होता है ?
(1) निवल धनात्मक शुद्ध लाभ से शुद्ध मूल्य अनुपात
(2) वैश्विक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपस्थिति
(3) अंतर क्षेत्रीय स्तर पर प्रदर्शन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जंगलों के कार्बन संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु REDD नाम का एक कार्यक्रम आरंभ किया, जिसमें कार्बन उत्सर्जन को कम करना और कार्बन विकास में निवेश को कम करने हेतु इसे चलाया गया। REDD का पूरा अर्थ क्या है?
(1) वनों की कटाई और वन क्षरण से ऊर्जा का पुनर्चक्रण |
(2) वनों की कटाई और वन क्षरण से उत्सर्जन को कम करना।
(3) विघटन और वन क्षरण से उत्सर्जन को कम करना ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. 1939 में किस वॉयसराय ने यह घोषणा की थी कि भारत युद्ध में अब ब्रिटेन के साथ है ?
(1) लॉड वेवल
(2) लॉड माउंटबेटन
(3) लॉड लिनलिथगो
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
27 NaHCO3 का सामान्य नाम क्या है?
(1) वॉसिंग सोडा
(2) ब्लीचिंग पाउडर
(3) बेकिंग सोडा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. हैदराबाद के निजाम की सेना का नाम क्या था?
(1) हिजबुल
(2) मुजाहिदीन
(3) रजाकर्स
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. गिलीसरॉल का IUPAC नाम क्या है?
(1) इथेन 1, 2 डायोल
( 2 ) – 2 मिथाईल प्रोपेन - 1-01
(3) प्रोपेन – 1-01
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. मनुष्य के शरीर में नमक के प्रवाह का माध्यम क्या है?
(1) प्लाज्मा
(2) ऑक्सीजन 
(3) रक्त
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. निम्नलिखित में से किस स्थान पर गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(1) सारनाथ
(2) पावापुरी
(3) बोधगया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. रुपया का नया चिह्न किसने बनाया है ? 
(1) डी. उदय कुमार
(2) नंदिता कोरे मल्होत्रा
(3) उदित राज हितेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. भारत के संविधान में 69वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित था?
(1) जीएसटी को शामिल करना
(2) बोडो, डोगरी को राजभाषा का दर्जा
(3) दिल्ली को विशेष दर्जा के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र घोषित किया जाना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से कौन भारत में चोल काल का प्रसिद्ध मंदिर है?
(1) कांचीपुरम में स्थित कांची कैलाशनाथ मंदिर
(2) सौराष्ट्र में स्थित सोमनाथ मंदिर
(3) तंजौर में स्थित वृहदेश्वर मंदिर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. अपनी कक्षा में पृथ्वी की वह स्थिति जब वह सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है, क्या कहलाती है?
(1) अपसौर
(2) उपभू
(3) उपसौर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. निम्नलिखित में से किस राज्य में जोग जलप्राप्त स्थित है?
(1) तेलंगाना 
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) नागालैंड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा पर किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पतियाँ पाईं जाती हैं? 
(1) शहतूत का पेड़
(2) भारतीय अखरोट का पेड़
(3) मैंग्रोव पेड़
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से किसने स्वतंत्र श्रमिक दल और अनुसूचित जाति संघ की स्थापना की?
(1) डॉ० जाकिर हुसैन
(2) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(3) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. नाबार्ड द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी योजना लागू की गई?
(1) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(2) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(3) प्राकृतिक संसाधन के प्रबंधन का अंब्रेला कार्यक्रम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. वानावन ........ का लोकनृत्य है जो विवाह के उत्सव पर गाया जाता है। 
(1) हरियाणा
(2) महाराष्ट्र
(3) मध्य प्रदेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. आवर्त्त सारणी में पहला तत्व कौन सा है?
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) नाइट्रोजन
(3) ऑक्सीजन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में से कौन अंतःस्रावी ग्रंथि नहीं है ?
(1) एड्रीनल
(2) थाइरायड
(3) लार ग्रंथि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. सोडियम एक प्रतिक्रियात्मक तत्व है जो ...... के साथ खुले में प्रतिक्रिया करने पर यह विस्फोट करता है और आग लग जाती है।
(1) हाइड्रोजन
(2) नाइट्रोजन
(3) ऑक्सीजन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन गर्भाशय के संकुचन को उत्तेजित करता है और वह गर्भाशय ग्रीवा में फैलाव का कारण है?
(1) प्रोजेसट्रोन
(2) ऑक्सीटोसीन
(3) थायरॉक्सिन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. निम्नलिखित में से कौन मनुष्य के शरीर के आहार नाल का हिस्सा नहीं है? 
(1) मलाशय
(2) ट्रैकिया
(3) ग्रसनी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से कौन फलों और सब्जियों के रंग के लिए प्रमुख कारक हैं?
(1) हेमोसायानिन
(2) एंथोसायानिन
(3) इंडोसायानिन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में अमर्त्य सेन ने कौन सा नया उपागम जोड़ा?
(1) पात्रता
(2) वहनीयता
(3) भोजन की उपलब्धता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. 'मिड डे मील' से जुड़े नवीनतम निर्देशों के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों कैलोरी पोषक तत्व देने को का निर्णय लिया गया है। 
(1) 345
(2) 300
(3) 475
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. यह कथन किसने कहा था, "भारतीय राष्ट्रवाद एक विशिष्ट घटना है, जिसे वकीलों, डॉक्टरों और जमींदारों द्वारा आरंभ किया गया था?”
(1) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(2) पं. जवाहरलाल नेहरू
(3) महात्मा गांधी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से किन तत्वों की आवश्यकता होती है? 
(1) ऑक्सीजन, जल और प्रकाश
(2) कार्बन डाईऑक्साइड, जल और सूर्य का प्रकाश
(3) सूर्य का प्रकाश, क्लोरोफ्लेक्सी और जल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. निम्नलिखित में से किस मछली का सर, हड्डी, आँख और नाक नहीं होता है? 
(1) जेलीफिश
(2) समुद्री स्पंज
(3) कैट फिश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. परमाणु भौतिकी का जनक किसे माना जाता है ?
(1) जंम्स वाट
(2) आइजक न्यूटन
(3) ई. रदरफोर्ड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. ध्वनि की गति वायु में कितनी होती है?
(1) 343 मीटर/सेकण्ड
(2) 373 मीटर/सेकण्ड
(3) 434 मीटर/सेकण्ड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. भारत में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रथम राष्ट्रवादी क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत ......... से हुई थी।
(1) बंगाल
(2) महाराष्ट्र
(3) तमिलनाडु
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. केंद्र सरकारी की प्रसाद योजना किससे संबंधित है?
(1) बांधों के विकास से
(2) सड़क सुरक्षा
(3) तीर्थ स्थलों के विकास से
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. सत्य शोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) आत्माराम
(3) ज्योतिबा फुले
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. सन् 1930 में कांग्रेस का सविनय अवज्ञा आन्दोलन इतना प्रभावी हुआ कि बिहार के निम्नलिखित शहरों में से एक में अंग्रेजी राज कई महीनों तक गायब से हो गए थे -
(1) पटना
(2) साहिबगंज
(3) बढ़ही
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए:
(1) भारत के प्राचीनतम सिक्कों पर कोई अभिलेख नहीं है 
(2) सातवाहनों ने सीसे के सिक्के ढलवाये थे
(3) भारतवर्ष में स्वर्ण सिक्कों का चलन हर्षवर्धन द्वारा आरम्भ किया गया था
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. 19वीं सदी में ब्रिटेन के औद्योगीकरण के साथ निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन हुआ?
(1) भारत, ब्रिटिश औद्योगिक उत्पादों के लिए बड़ा बाजार बन गया।
(2) भारत में अनेक उद्योग स्थापित किए गए
(3) भारत ब्रिटिश उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति का प्रमुख देश बन गया।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. नेहरू की अन्तरिम सरकार के वित्त मंत्री का नाम था:
(1) मुहम्मद इकबाल
(2) मुहम्मद अली
(3) लियाकत अली खाँ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. किस गवर्नर जनरल ने सहायक संधि को प्रारम्भ किया था?
(1) लार्ड कार्नवालिस
(2) लार्ड रिपन
(3) लार्ड वेलेजली
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से जिस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है, उसका नाम है:
(1) ऋग्वेद
(2) सामवेद
(3) यजुर्वेद
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. भारत में किस सूफी संत ने सूफियों के 'सुहारवर्दी पंथ' की स्थापना की थी ?
(1) शहाबउद्दीन सुहरावर्दी
(2) बहाउद्दीन जकरिया
(3) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण व्यवस्था का जियाउद्दीन बरनी के अनुसार मुख्य उद्देश्य था:
(1) एक विशाल स्थायी सेना का भरण-पोषण
(2) जन सामान्य की समृद्धि एवं कल्याण
(3) किसानों की संपन्नता 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. तुर्क शासक शहाबुद्दीन गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को किस युद्ध में पराजित किया था?
(1) कन्नौज का युद्ध
(2) तराईन का द्वितीय युद्ध
(3) पानीपत का युद्ध
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. कुषाण काल में मथुरा मूर्तिकला का एक प्रमुख केन्द्र था। यहाँ मूर्तियाँ किस पत्थर से बनाई जाती थीं? 
(1) संगमरमर
(2) सिलेट पत्थर
(3) लाल बलुआ पत्थर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. बंगाल में 'दोहरा शासन' का अन्त किस गवर्नर के शासनकाल में हुआ था ? 
(1) लॉर्ड वारेन हेस्टिंगस
(2) लॉर्ड क्लाईव
(3) लॉर्ड बालों
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता बौद्ध एवं जैन दोनों धर्मों में है?
(1) मुक्ति पाने के लिए मनुष्य को अपने वस्त्रों सहित सब कुछ त्यागना होता है 
(2) अधिक पाने की निरन्तर इच्छा को मध्य मार्ग अपनाकर समाप्त किया जा सकता है।
(3) केवल वही सच्चा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, जो घर त्याग देते हैं। 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (महाजनपद: राजधानियाँ) सही ढंग से मेल नहीं खाती है ?
(1) अंग : विराटनगर
(2) काशी : बनारस
(3) कोसल : श्रावस्ती
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस सन्दर्भ में मिली ?
(1) भारत छोड़ो आन्दोलन
(2) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(3) भूदान आन्दोलन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. चोल साम्राज्य के स्थानीय स्वशासन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन का चयन कीजिए :
(1) गाँवों के विषयों को विभिन्न वर्गों से बनी विभिन्न समितियों द्वारा प्रबंधित किया जाता था।
(2) इन समितियों की सदस्यता के लिए चुनाव होते थे, जिसमें केवल संपत्तिशाली वर्ग ही मतदान करता था।
(3) संभावित उम्मीदवारों के लिए स्पष्ट रूप से योग्यता और अयोग्यता निर्धारित की गयी थी।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। सही उत्तर का चयन करें :
(1) खिलाफत आंदोलन का मुख्य उद्देश्य मुसलमानों के बीच राजनीतिक एकता कायम करना और खलीफा की रक्षा करने में उनके प्रभाव का उपयोग करना था।
(2) खिलाफत अभियान को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सक्रिय रूप से समर्थन मिला था।
(3) यह असहयोग आंदोलन का एक प्रमुख अंग था।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन कथन सही नहीं है?
(1) इस अधिनियम में प्रांतीय स्वायत्तता का प्रावधान था।
(2) इस अधिनियम में ऑल इंडिया फेडरेशन की स्थापना का प्रावधान किया गया था।
(3) कांग्रेस ने इस अधिनियम की प्रशंसा की तथा पंजाब में गठबंधन सरकार का गठन किया।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. ब्रिटिश भारत सरकार द्वारा भारत में पहली बार आधुनिक शिक्षा का आरंभ किस बात के लिए नहीं हुआ था? 
(1) प्रशासन में कम वेतन वाली नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की आपूर्ति
(2) भारतीय समाज का आधुनिकीकरण
(3) विदेशी शासन के लिए भारतीयों को फिर से संगठित करना
(4) उपर्युक्त में एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. कोरोमण्डल तट का विस्तार है: 
(1) कृष्णा नदी के डेल्टा से गंगा नदी के डेल्टा तक
(2) कुमारी अंतरीप के कृष्णा नदी डेल्टा तक
(3) सूरत से गोवा तक 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
76. बिहार में भांगर मिट्टी मिलती है-
(1) गया - बोधगया - पूर्वी चम्पारण - भागलपुर क्षेत्र मे
(2) पूर्णिया - सहरसा - दरभंगा - मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
(3) गया - नालन्दा - बोधगया - सासाराम क्षेत्र में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. दक्षिण भारत की गंगा के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है?
(1) नर्मदा नदी
(2) कृष्णा नदी
(3) गोदावरी नदी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. निम्नलिखित में से कौन-सी एक धारा अन्य धाराओं से भिन्न है?
(1) ब्राजील की धारा
(2) लैब्रोडोर की धारा
(3) फॉकलैण्ड की धारा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. अलकनन्दा एवं भागीरथी के संगम पर स्थित तीर्थ है:
(1) विष्णु प्रयाग
(2) देव प्रयाग
(3) रूद्र प्रयाग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. भारत में सर्वाधिक गन्ना का उत्पादन करने वाला राज्य है: 
(1) तमिलनाडु 
(2) उत्तर प्रदेश 
(3) महाराष्ट्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
81. विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु और पौधे सर्वाधिक संख्या में कहाँ पाए जाते हैं?
(1) उष्ण कटिबन्धीय वनों में
(2) उष्ण कटिबन्धीय घास के क्षेत्रों में
(3) शीतोष्ण वनों में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
82. देश के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार में प्राप्त होता है ?
(1) लगभग 36%
(2) लगभग 60%
(3) लगभग 16%
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. विश्व का सबसे लंबा रेल मार्ग है:
(1) ट्रांस साइबेरियन रेलवे
(2) कैनेडियन पैसेफिक रेलवे
(3) ट्रांस इण्डियन रेलवे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. चूने की चट्टान पर अपक्षय की क्रिया कहलाती है
(1) रासायनिक परिवर्तन
(2) भौतिक परिवर्तन
(3) जैविक परिवर्तन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. 'मसाई' आदिम जाति का मूल निवास स्थान है:
(1) मलाया प्रायद्वीप का मध्यवर्ती भाग
(2) मध्य एशिया का किरगीजिया पठार
(3) पूर्वी अफ्रीका का सवाना घास क्षेत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. टोडा जन-जाति का निवास क्षेत्र है: 
(1) इलायची एवं नीलगिरि की पहाड़ियाँ
(2) छोटा नागपुर पठार
(3) हिमालय का तराई क्षेत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here